जम्मू धमाका: प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आंखों देखी, बोला- अचानक मच गई चीख-पुकार

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Mar, 2019 01:25 PM

jammu blast man says did not understand what happened in a moment

जम्मू के बस स्टैंड पर हुए ब्लॉस्ट के बाद वहां अचानक अफरा-तफरी मच गई और चीख- पुकार से वहां का माहौल एक दम से बदल गया। बस स्टेंड के पास खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस शर्मा ने बताया कि एक पल में तो समझ ही नहीं आया कि टॉयर फटा या धमाका हुआ।

जम्मू: जम्मू के बस स्टैंड पर हुए ब्लॉस्ट के बाद वहां अचानक अफरा-तफरी मच गई और चीख- पुकार से वहां का माहौल एक दम से बदल गया। बस स्टेंड के पास खड़े एक प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस शर्मा ने बताया कि एक पल में तो समझ ही नहीं आया कि टॉयर फटा या धमाका हुआ। ब्लॉस्ट होते ही वहां लोग भागने लगे और कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब 12 बजे के करीब वह बाइक को किनारे खड़ा करके जा रहा था कि तभी धमाका हो गया। धमाके से वहां खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। कुछ ही देर में पुलिस ने पूरे बस स्टैंड को अपने घेरे में ले लिया। तब पता चला कि बस पर ग्रेनेड हमला हुआ है।
PunjabKesari
बता दें कि इस जम्मू के बस स्टैंड बाहर से बस पर ग्रेनेड को फेंका गया। इस हमले में करीब 26 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब जम्मू बस स्टैंड पर धमाका हुआ हो। इसे पहले पिछले साल दिसंबर में भी जम्मू बस अड्डे के नज़दीक एक फुट ओवर ब्रिज के नज़दीक रात में धमाका हुआ था, हालांकि तब कोई हताहत नहीं हुआ था। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद से कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ऐसे में जम्मू में धमाका सुरक्षा प्रबंधों पर एक बड़ा सवाल है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!