20 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे जापान के PM फोमियो किशिदा, मोदी संग मुलाकात में होगी अहम मुद्दों पर मुलाकात

Edited By Yaspal,Updated: 11 Mar, 2023 06:23 PM

japan s pm fomiyo kishida will come to india on a two day visit on march 20

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे

नई दिल्लीः जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20-21 मार्च को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान फुमियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष जी7 और जी20 की अपनी अपनी अध्यक्षता से जुड़ी प्राथमिकताओं के बारे में भी चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि जापान इस साल जी7 समूह की बैठक की अध्यक्षता करेगा, जबकि भारत जी20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है। दोनों देशों के लिए इन समूहों की अध्यक्षता काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब रूस-यूक्रेन संघर्ष के प्रभावों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक स्तर पर चर्चा हो रही है।

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

138/5

28.1

Australia are 138 for 5 with 21.5 overs left

RR 4.91
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!