भारी बारिश और लैंडस्लाइड से केदारनाथ यात्रा रोकी गई, 16 लोगों की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Aug, 2024 12:34 PM

kedarnath yatra heavy rains kedarnath  kedarnath landslides imd alert

भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। खराब मौसम की वजह से यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन और मौसम विभाग यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं और स्थिति की लगातार...

नेशनल डेस्क:  भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। खराब मौसम की वजह से यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन और मौसम विभाग यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क हैं और स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही हालात बेहतर होंगे, यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं।

भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि केदारनाथ (Kedarnath  ) में बादल फटने से  भीमबली के पास 4000 से ज्यादा लोग फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए 5 हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।

 रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके राजवार ने बताया कि गौरीकुंड से शुरू होने वाला 16 किलोमीटर लंबा केदारनाथ ट्रैक घोड़ा पड़ाव, लिनचोली, बड़ी लिनचोली और भीमबली में क्षतिग्रस्त हो गया है। रामबाड़ा के पास दो पुल भी कल रात बह गए। राज्य सरकार ने केदारनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना की मदद ली है।

 रुद्रप्रयाग पुलिस के कंट्रोल रूम के नम्बर 7579257572 व पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नम्बर 01364-233387 को हेल्पलाइन नम्बर के तौर पर शुरू किया गया है। इन नम्बरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नम्बर 112 पर काॅल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!