VIDEO: CM केजरीवाल ने कोरोना मरीज को किया फोन, सुनिए क्या हुई बात

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Jun, 2020 03:52 PM

kejriwal calls corona patient listen what happened

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि राजधानी में कोरोना को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाएगी। केजरीवाल ने कहा...

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि राजधानी में कोरोना को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बेड लगाएगी। केजरीवाल ने कहा कि हमने कोरोना को लेकर दो अहम कदम भी उठाए हैं, पहला-प्लाज्मा थेरेपी और दूसरा- ऑक्सीजन लेवल बनाए रखना। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने एक कोरोना मरीज से बात भी की और उसका हालचाल जाना। यह मरीज घर पर ही क्वारंटाइन है। केजरीवाल ने पूछा कि क्या स्वास्थ्य टीम आपको रोज देखने आती है तो उसने कहा, हां आती है। वहीं मरीज ने बताया कि वह पहले से काफी बेहतर है और अब कोरोना लक्षण भी नहीं हैं।

 

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि LNJP अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल में सरकार बड़े पैमाने पर और ICU बेड लगाने वाली है। साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 दिनों में होटलों में कोरोना मरीजों के लिए पहले ही 3,500 बेड उपलब्ध करा चुकी है। दिल्ली सीएम ने कहा कि घरों में क्वारंटाइन कोरोना मरीजों को नब्ज मापने वाले ऑस्कीमीटर दिए गए हैं और यह बीमारी के खिलाफ सुरक्षा चक्र की तरह काम करेगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकार को शहर में 200 मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!