PM मोदी ने फिर चौंकाया! कोटा से BJP सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा अध्यक्ष

Edited By Anil dev,Updated: 18 Jun, 2019 01:39 PM

lok sabha speaker bjp om birla

नए लोकसभा स्पीकर को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला अगले लोकसभा अध्यक्ष होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई जानकारी दी है कि ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। आज वो अपना...

नई दिल्ली: नए लोकसभा स्पीकर को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। राजस्थान के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला अगले लोकसभा अध्यक्ष होंगे। राजस्थान में कोटा-बूंदी संसदीय सीट से जीतने वाले बिड़ला ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मेनका गांधी और एस.एस. अहलूवालिया के नाम की अटकलों के बीच अगर बिड़ला लोकसभा स्पीकर बनते हैं तो यह पीएम नरेंद्र मोदी का एक और चौंकाने वाला फैसला हो सकता है। लोकसभा स्पीकर को लेकर मोदी सरकार ने एक बार फिर परंपरागत तरीके को नहीं अपनाया।
 

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान तथा सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद थे। लोकसभा सचिवालय सूत्रों के अनुसार आज दोपहर बाद तक बिड़ला का ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया। भाजपा ने राजस्थान से दूसरी बार सांसद चुने गए बिड़ला को लोकसभा अध्सक्ष बनाने का निर्णय किया था।       

PunjabKesari

कांग्रेस या विपक्ष की ओर से अब तक किसी सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। काग्रेस ने बिड़ला के चुनाव का विरोध नहीं करने का संकेत दिया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों ने बिड़ला की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। इसके अलावा बीजू जनता दल, अन्नाद्रमुक, अपना दल और वाई एसआर कांग्रेस समेत दस दलों ने श्री बिड़ला के लोकसभा अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है । समझा जाता है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव की औपचारिक घोषणा कल की जायेगी।

अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं ओम बिड़ला 
ओम बिड़ला अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें संगठन की जिम्मेदारी भी दी गई थी। ओम बिड़ला कोटा से साल 2014 और अब साल 2019 में सांसद का चुनाव जीते हैं. वह तीन बार विधायक भी रहे हैं।

PunjabKesari

पहली बार 2003 में बने विधायक
ओम बिड़ला 2003 में पहली बार कोटा साउथ से विधायक चुने गए। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शांति धारीवाल को करीब 10 हजार वोटों से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 में कोटा साउथ से पार्टी का परचम लहराया। 2003-08 तक वे राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे।

PunjabKesari

16वीं लोकसभा में सुमित्रा महाजन स्पीकर थीं
।इससे पहले सुमित्रा महाजन लोकसभा की अध्यक्ष थीं। महाजन इंदौर लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रह चुकीं हैं। इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!