22 मई को भारत में लॉन्च होंगी Mercedes की ये दो नई गाड़ियां, इतनी हो सकती है संभावित कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 May, 2024 10:36 AM

mercedes benz to launch maybach gls 600  amg s 63 on may 22

मर्सिडीज-बेंज नई Maybach GLS 600 और AMG S 63 4Matic E Performance लेकर आ रही है। इन दोनों कारों को कंपनी 22 मई को लॉन्च करेगी। दोनों गाड़ियों की कीमत 3 से 3.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज नई Maybach GLS 600 और AMG S 63 4Matic E Performance लेकर आ रही है। इन दोनों कारों को कंपनी 22 मई को लॉन्च करेगी। दोनों गाड़ियों की कीमत 3 से 3.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। चलिए जानते हैं इन कार्स के बारे में...

Mercedes-Maybach GLS 600

PunjabKesari

नई Mercedes-Maybach GLS 600 में मौजूदा मॉडल की तुलना में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें बड़ी क्रोम स्लैट्स के साथ ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और LED पैटर्न के साथ हेडलैंप और टेल लैंप और नए 22-इंच के पहिए मिलेंगे। वहीं नया स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-स्क्रीन डिस्प्ले, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 27-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 557hp की पावर और 730Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 48-वोल्ट की मोटर और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।


Mercedes AMG S 63 4Matic E Performance

PunjabKesari
नई AMG S 63 में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, V8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे रियर-एक्सल-माउंटेड एसिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर और 13.1kWh लिथियम-आयन बैटरी से जोड़ा गया है। यह 802hp की पावर और 1,430Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी का मुख्य आकर्षण सेल्फ-लेवलिंग एक्टिव एयर सस्पेंशन है, जिसे एएमजी राइड कंट्रोल+ कहा जाता है। कार की केवल इलेक्ट्रिक रेंज भी 33 किमी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!