69 लाख रुपये में लॉन्च हुआ मर्सिडीज सी 300 एएमजी लाइन एडिशन

Edited By Radhika,Updated: 03 Jun, 2024 02:16 PM

mercedes c 300 amg line edition launched for rs 69 lakh

मर्सिडीज-बेंज ने सी 300 एएमजी लाइन को 69 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। यह नया पेट्रोल एडिशन मर्सिडीज सेडान के नए रेंज-टॉपिंग संस्करण सी 300 डी डीजल को रिप्लेस करेगा, जो अभी सेल पर नही है।

ऑटो डेस्क: मर्सिडीज-बेंज ने सी 300 एएमजी लाइन को 69 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। यह नया पेट्रोल एडिशन मर्सिडीज सेडान के नए रेंज-टॉपिंग संस्करण सी 300 डी डीजल को रिप्लेस करेगा, जो अभी सेल पर नही है। नए संस्करण को छोड़कर, सी-क्लास और जीएलसी एसयूवी को सभी वेरिएंट में अतिरिक्त किट का लाभ मिलता है, जिनकी कीमतें क्रमशः 61.85 लाख रुपये और 75.90 लाख रुपये से शुरू होती हैं।

PunjabKesari

पावरट्रेन-

सी 300 में पेट्रोल 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। इसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल मिल हल्के हाइब्रिड सिस्टम के साथ 255 बीएचपी और 400 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जो कुछ ड्राइविंग परिदृश्यों में 23 बीएचपी और 205 एनएम तक अतिरिक्त बढ़ावा देता है। इंजन 30 सेकंड के लिए 27 बीएचपी की पावर बढ़ाने वाला एक ओवरबूस्ट फ़ंक्शन भी प्रदान करता है। इससे 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 6 सेकंड में मिलेगी।  

PunjabKesari

फीचर्स-

इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं। सी 300 में बर्मेस्टर 3डी साउंड सिस्टम, मर्सिडीज की डिजिटल लाइट्स हेडलैंप तकनीक, नेविगेशन सिस्टम के लिए एक संवर्धित वास्तविकता डिस्प्ले, एक बिना चाबी वाले गो पैकेज जैसी सुविधाएं दी हैं।  

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!