कोरोना के दैनिक मामलों में आई भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 10,064 नए मरीज

Edited By Anil dev,Updated: 19 Jan, 2021 11:21 AM

national news punjab kesari corona virus country patient icmr

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और सक्रिय मामले घटकर दो लाख के करीब रह गये हैं वहीं इससे होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 150 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और सक्रिय मामले घटकर दो लाख के करीब रह गये हैं वहीं इससे होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 150 से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,064 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 81 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 17,411 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 28 हजार 753 हो गयी और सक्रिय मामले 7484 कम होकर 2,00,528 रह गये हैं । पिछले 24 घंटो के दौरान 137 मरीजों की जानें गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 52 हजार 556 हो गया है। इससे पहले सोमवार को मौतों की संख्या 145 रही। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.66 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.90 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 1965 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या 51,887 रह गयी है। वहीं 3854 मरीज स्वस्थ हुए , जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 18.90 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 35 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,473 हो गया है। केरल में भी सक्रिय मामले 592 घटे हैं और इनकी संख्या 68,617 रह गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 7.79 लाख हो गया है वहीं 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3480 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2335 रह गयी है। वहीं दूसरे दिन भी आठ और मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,754 हो गयी है। दिल्ली में 6.19 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

PunjabKesari

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 547 कम हुए हैं और इनकी संख्या 8052 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,175 हो गया है तथा अब तक 9.12 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1713 रह गये हैं। वहीं 7141 लोगों की जानें जा चुकी है और 8.77 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 250 कम होकर 8631 रह गये। इस महामारी से 8580 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.79 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5725 रह गयी है तथा अभी तक 12,272 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.13 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 1742 रह गये हैं , वहीं 3.29 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 1901 हो गयी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4005 रह गये हैं और 1581 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.86 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 190 कम होकर 6893 रह गये हैं और 10,063 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.48 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 159 घटकर 2458 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.62 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5509 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 239 कम हुए हैं और इनकी संख्या 6160 रह गयी है तथा अब तक 2.41 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3756 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 837 घटकर 5995 रह गये हैं। राज्य में 2.84 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं चौथे दिन भी सात और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3565 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6193 रह गये हैं तथा 4367 लोगों की मौत हुई है और 2.45 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!