'मनसे प्रमुख राज ठाकरे के मोदी विरोधी रूख से राकांपा का होगा फायदा'

Edited By vasudha,Updated: 20 Mar, 2019 06:32 PM

ncp will benefit from raj thackeray anti modi stand

राकांपा का मानना है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हमले से आगामी लोकसभा चुनावों में खासकर महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को फायदा होगा। ठाकरे ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात...

नेशनल डेस्क: राकांपा का मानना है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हमले से आगामी लोकसभा चुनावों में खासकर महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को फायदा होगा। ठाकरे ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की ।  

मोदी और बाकी देश के बीच मुकाबला
मनसे प्रमुख ने मंगलवार को अपनी अपील में कहा था कि लोकसभा चुनाव में मोदी और बाकी देश के बीच का मुकाबला है। उल्लेखनीय है कि 2014 के चुनाव में मनसे कोई भी सीट नहीं जीत पायी थी। उस साल विधानसभा चुनाव में पार्टी केवल एक सीट जीत पायी थी। महाराष्ट्र में अगले महीने चार चरण में मतदान होगा। धुले से भाजपा के बागी विधायक अनिल गोटे ने बुधवार को पवार से मुलाकात की। गोटे ने पवार से कहा कि उनका एकमात्र मकसद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के स्थानीय सांसद सुभाष भामरे को हराना है ।  

ठाकरे और पवार ने की मुलाकात 
विधायक ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पवार से मदद नहीं मांगी बल्कि राकांपा प्रमुख को अपने रूख से वाकिफ करा दिया। ठाकरे और पवार के बीच मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राकांपा के एक नेता ने कहा कि यह मुलाकात हमारी पार्टी के लिए शुभ संकेत है। कई शहरी क्षेत्रों में मनसे का प्रभाव है। मनसे औपचारिक रूप से प्रस्तावित गठबंधन का हिस्सा नहीं है लेकिन ठाकरे के कल के रूख से हमें फायदा होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!