Ola Electric की नंबर-1 पोजीशन बरकरार, कंपनी ने मई में सेल की 37 हजार से ज्यादा यूनिट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Jun, 2024 11:25 AM

ola electric may sales report

Ola Electric ने मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने 6.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते मई में 37,191 यूनिट सेल की हैं। वहीं मई 2023 में 35,000 से अधिक यूनिट की बिक्री हुई थी। ओला लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में नंबर-1 बना हुआ है और...

ऑटो डेस्क. Ola Electric ने मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने 6.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते मई में 37,191 यूनिट सेल की हैं। वहीं मई 2023 में 35,000 से अधिक यूनिट की बिक्री हुई थी। ओला लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में नंबर-1 बना हुआ है और मई तक 49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही है।

PunjabKesari

नई S1 X रेंज की बिक्री के कारण भी ओला इलेक्ट्रिक की सेल में वृद्धि हुई है। इस रेंज के 2 kWh वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये, 3 kWh वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 4 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम हैं। S1 X रेंज के अलावा ओला इलेक्ट्रिक S1 X+, S1 Air और S1 Pro मॉडल की खुदरा बिक्री करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 89,999 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। 

PunjabKesari
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा- 'हम 49 प्रतिशत की अग्रणी बाजार हिस्सेदारी और हमारे पंजीकरण में लगातार वृद्धि के साथ भारत के इलेक्ट्रिक वाहन परिवर्तन के प्रयासों का नेतृत्व करना जारी रखते हैं। हमने हाल ही में अपने मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू की है, जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की हाई अपफ्रंट कॉस्ट को संबोधित करता है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। अपने S1 X के साथ हम समग्र उद्योग वृद्धि के लिए इलेक्ट्रिक वाहन 2W बाजार के विस्तार की दिशा में काम करना जारी रखते हैं।'

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!