एमएसएमई बैंकिंग संकट को लेकर राजन के बयान का जेतली ने दिया जवाब

Edited By Pardeep,Updated: 25 Sep, 2018 10:21 PM

jaitley s response to rajan s statement about the msme banking crisis

वित्त मंत्री अरुण जेतली ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र के ऋण संकट संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि समय कार्रवाई करने की तुलना में पोस्टमार्टम करना आसान होता है।...

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) क्षेत्र के ऋण संकट संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि समय कार्रवाई करने की तुलना में पोस्टमार्टम करना आसान होता है। राजन ने कहा था कि बैंकिंग क्षेत्र में अगला संकट एमएसएमई क्षेत्र के ऋण को लेकर आएगा।
PunjabKesari
राजन अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं और उन्होंने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बारे में भविष्यवाणी की थी। संसद की एक समिति को दिए नोट में राजन ने महत्वाकांक्षी ऋण लक्ष्य और कर्ज माफी को लेकर आगाह किया है। राजन के बयान पर प्रतिक्रिया में वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किसी के लिए भी पोस्टमार्टम करना उस मामले में जब जरूरी हो समय पर कार्रवाई करने की तुलना में कहीं आसान होता है।’’ 
PunjabKesari
राजन ने नोट में कहा, ‘‘सरकार को अगले संकट वाले स्रोतों पर ध्यान देना चाहिए, सिर्फ आखरी एक पर नहीं। विशेषरूप से सरकार को महत्वाकांक्षी ऋण लक्ष्य या कर्ज माफी से बचना चाहिए। कई बार ऋण का लक्ष्य उचित जांच परख की प्रक्रिया के बिना हासिल किया जाता है, जिससे भविष्य में गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) होने की संभावना बनती है।
PunjabKesari
वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई वाली समिति को भेजे नोट में राजन ने कहा, ‘‘मुद्रा ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड लोकप्रिय हैं, लेकिन संभावित ऋण जोखिम को लेकर इनकी समीक्षा की जानी चाहिए।’’ इसके साथ ही राजन ने कहा था कि सिडबी द्वारा संचालित एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना (सीजीटीएमएसई) की भी तत्काल समीक्षा किए जाने की जरूरत है। राजन ने यह भी कहा था कि बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित कुछ बड़े मामलों को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के पास कार्रवाई को भेजा गया था। राजन सितंबर, 2016 तक तीन साल के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!