दिल्ली चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश, बाइकसवार युवकों ने जाफराबाद में की फायरिंग

Edited By Yaspal,Updated: 07 Feb, 2020 09:32 PM

open firing in jaffarabad before delhi elections

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या पर एक बार फिर जामिया इलाके में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। जामिया के जाफराबाद में दो बाइक सवारों ने ओपन फायरिंग की।  हालांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक,...

नेशनल डेस्कः उत्तर पूर्व दिल्ली के जाफराबाद इलाके में शुक्रवार को बाइक सवार दो लोगों ने एक दुकान के सामने कथित तौर पर गोलियां चलायी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय मौके पर दुकान के मालिक की मौजूदगी से लगता है कि यह आपसी दुश्मनी को लेकर किया गया हमला था। यह घटना सीएए-विरोधी प्रदर्शन स्थल के पास हुई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि इस घटना का सीएए विरोधी प्रदर्शनों से कोई लेना- देना नहीं है।

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ जिसे देखते हुए कुछ प्रदर्शनकारियों ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास और शाहीन बाग में गोलीबारी के बाद इसे डराने-धमकाने के लिए की गई गोलीबारी बताया। पुलिस उपायुक्त(उत्तरपूर्व) वेद प्रकाश सूर्या ने कहा, “मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।"
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इलाके में कोई सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है या नहीं जिससे कथित घटना की फुटेज प्राप्त कर घटनाक्रम और संदिग्धों के बारे में पता लगाया जा सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “गोलीबारी का सीएए-विरोधी प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है। हमें लगता है कि यह आपसी दुश्मनी का मामला है।”
PunjabKesari
यह घटना उस स्थान से केवल 400 दूर घटी जहां बैठकर लोग पिछले महीने से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!