हीटवेव से बचने के लिए पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक, IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Radhika,Updated: 12 Apr, 2024 01:32 PM

pm modi held review meeting to avoid heatwave imd issued alert

देश में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। मई- जून के आते- आते गर्मी पूरे सितम पर होगी। गर्मी के महीनों में मौसम की स्थिति खराब होने की भविष्यवाणी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

नेशनल डेस्क: देश में गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। मई- जून के आते- आते गर्मी पूरे सितम पर होगी। गर्मी के महीनों में मौसम की स्थिति खराब होने की भविष्यवाणी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा में उन्होंने केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर सरकारों के सभी अंगों से तालमेल के साथ काम करने को कहा।

PunjabKesari

इस बैठक में पीएम ने जरूरी दवाओं, तरल पदार्थ, आइस पैक, ओआरएस और पीने के पानी की उपलब्धता को लेकर हेल्थ सेक्टर में तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा इसमें टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स के जरिए खासकर क्षेत्रीय भाषाओं में जरूरी सूचना, शिक्षा और संचार के जरिए प्रसार की बात कही।  

मोदी ने सरकार के पूरे नजरिए पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर सरकार के सभी अंगों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों को तालमेल बनाकर काम करने की जरूरत है। अस्पतालों में पूरी तैयारी की बात भी कही गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अप्रैल से जून के समय के दौरान देश में भारी गर्मी की आशंका है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!