PM मोदी ने याद किए अपने पुराने दिन, बताया कैसे हिमालय पर बिताए वक्त ने बदल दी जिंदगी

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Jan, 2019 01:03 PM

pm remembers his old days

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''Humans of Bombay'' नाम के फेसबुक पेज के साथ अपने जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। उन्होंने हिमालय पर बिताए अपने दिनों के बारे में भी अपना अनुभव शेयर किया।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'Humans of Bombay' नाम के फेसबुक पेज के साथ अपने जीवन से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। उन्होंने हिमालय पर बिताए अपने दिनों के बारे में भी अपना अनुभव शेयर किया। पीएम मोदी ने 'Humans of Bombay' को बताया कि कैसे वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ जुड़े। पीएम ने बताया कि उन्होंने करीब दो साल हिमालय पर बिताए तो उन्हें अनुभव हुआ कि उनका जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए हैं। हिमालय से लौटने के बाद वे अहमदाबाद आ गए और वहां अपने अंकल के पास रहे। वे अपने अंकल की कैंटीन में कभी-कभी उनकी मदद भी किया करते थे। तभी वे आरएसएस के संपर्क में आए और वे उसका हिस्सा बन गया।

मोदी ने बताया कि एक दिन वो भी आया जब वे संघ का फुल टाइम प्रचारक बन गए। संघ में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए पीएम ने बतााय कि वे वहां अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के संपर्क में आए और उन सभी के साथ मिलकर काम भी किया। उन्होंने बताया कि वे वहां आरएसएस ऑफिस की साफ सफाई करते, साथियों के लिए खाना बनाते और बर्तन भी धोते थे। सभी की बर्तन धोने की बारी आती थी। उन्होंने कहा कि जब वे हिमालय पर थे तो उन्हें वहां मिली शांति को गंवाना नहीं चाहते थे और इसी लिए अपनी जिंदगी में संतुलन बनाने के लिए वे हर साल पांच दिन खुद के लिए निकालते थे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि दिवाली पर मैं पांच दिन के लिए ऐसी जगह जाता हूं, जहां कोई न हो। यह जगह जंगल में हो सकती है, जहां साफ पानी हो और लोग न हो। इतना ही नहीं इन पांच दिनों में वे रेडियो, टीवी, इंटरनेट और न्यूजपेपर से भी दूर रहते हैं। उन्हंने कहा कि वे अपना खाना पांच दिन के लिए पैक करके निकल पड़ते हैं क्योंकि एकांत जीवन उन्हें जिंदगी जीने के लिए मजबूती देता है। पीएम ने कहा कि कुछ लोग मुझसे पूछते है कि किसको मिलने के लिए वहां जा रहे हो तो जवाब देता- मैं मुझसे मिलने जा रहा हूं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यही कारण है मैं अपने दोस्तों खासकर युवाओं को यहीं आग्रह करता हूं कि अपने लिए कुच समय जरूर निकाले क्योंकि इस दौरान आपको पता चलता है कि आप अंदर से कितने बेहतर और मजबूत हैं। काम से खुद के लिए कुछ वक्त निकालकर जीने से आपको तब सही अर्थ पता चलेगा कि जीवन क्या है और जिंदगी जीना क्या है। इससे न सिर्फ आप में आत्मविश्वास आएगा बल्कि दूसरे आपके बारे में जो सोचते हैं उसके प्रति भी नजरिया बदलेगा।

PunjabKesari
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!