अमरनाथ यात्रा में जाने वाली हर गाड़ी पर होगी पुलिस की नजर

Edited By vasudha,Updated: 22 Jun, 2018 08:22 PM

police will be check every car going to amarnath yatra

अगले हफ्ते शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा से जुड़ी गाडिय़ों में इस बार पुख्ता सुरक्षा के लिहाज से ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एस. डी.सिंह जामवाल ने बताय कि पंजाब की सीमा से जम्मू कश्मीर के प्रवेश बिंदु लखनपुर में विशेष...

नेशनल डेस्क: अगले हफ्ते शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा से जुड़ी गाडिय़ों में इस बार पुख्ता सुरक्षा के लिहाज से ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एस. डी.सिंह जामवाल ने बताय कि पंजाब की सीमा से जम्मू कश्मीर के प्रवेश बिंदु लखनपुर में विशेष काउंटर बनाए जाएंगे। अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए उनमें ट्रैकिंग चिप लगाए जाएंगे। हिमालय पर 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 60 दिवसीय यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।
PunjabKesari
तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 27 जून को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। जामवाल ने कहा कि गांदेरबल के बालटाल और अनंतनाग के पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना होने के बाद गाडिय़ों पर नजर रखने के लिए ऐसी तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ये दो रास्ते पवित्र गुफा तक तीर्थयात्रियों को लेकर जाते हैं जहां बाबा बफार्नी विराजमान हैं।
PunjabKesari
जामवाल ने कहा कि पूर्व की तरह ही तीर्थयात्री काफिले में यहां आधार शिविर से रवाना होंगे और ट्रैकिंग चिप के जरिये हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई वाहन पीछे न छूट जाए या रास्ता न भटक जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस साल यात्रा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालु बिना किसी डर के यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों और राज्य तथा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं।’’ जामवाल ने कहा कि हम किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!