राजनाथ सिंह ने किया नए ‘थल सेना भवन' का शिलान्यास, आर्मी चीफ नरवाने भी रहे साथ

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Feb, 2020 04:26 PM

rajnath singh laid the foundation stone of the new army army building

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली छावनी में सेना के नए मुख्यालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को आधारशिला रखी। इस नए मुख्यालय का नाम ‘थल सेना भवन'' रखा गया है और यह करीब 39 एकड़ में बनाया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमने नए सेना भवन की आधारशिला रख दी...

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली छावनी में सेना के नए मुख्यालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को आधारशिला रखी। इस नए मुख्यालय का नाम ‘थल सेना भवन' रखा गया है और यह करीब 39 एकड़ में बनाया जाएगा। सिंह ने कहा कि हमने नए सेना भवन की आधारशिला रख दी है...यह सशस्त्र बलों के उन गुमनाम नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।

 

इस भवन में कुल 6014 कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा, जो 1684 अधिकारियों के लिए सैन्य और नागरिक और 4330 उप-कर्मचारियों दोनों के लिए कार्यालय स्थापित करेंगे। वे न्यूनतम 2 लाख घंटे कुशल और अकुशल कार्य उत्पन्न करेंगे और युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करेंगे। यह प्रस्तावित है कि इसका निर्माण 5 साल में किया जाएगा। इस दौरान राजनाथ के साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद रहे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!