Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Mar, 2024 01:07 PM
Redmi जल्द ही नया फोन Note 13 Turbo लेकर आ रही है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ लीक रिपोर्ट से इसके फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है।
गैजेट डेस्क. Redmi जल्द ही नया फोन Note 13 Turbo लेकर आ रही है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्च को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ लीक रिपोर्ट से इसके फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
Redmi Note 13 Turbo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन हो सकती है और यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। टिपस्टर का यह भी दावा है कि फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।
इसमें फोटो और वीडियो के लिए 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल सकता है। हम आने वाले हफ्तों या महीनों में इन स्मार्टफोन के बारे में और अधिक सुनने की उम्मीद कर सकते हैं।