August Holidays: अगस्त महीने में छुट्टियां ही छुट्टियां,13 दिन बंद रहेंगे बैंक...स्कूलों में भी होगी लंबी holidays

Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Jul, 2024 10:19 AM

august bank holiday school holiday

अगस्त महीने में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे क्योंकि इस महीने लंबी छुट्टियां होने वाली हैं। जिससे स्कूल और सरकारी कर्मचारियों को एक हफ्ते की लंबी छुट्टी मिलने वाली है। दरअसल, इन छुट्टिय़ों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, 15 अगस्त आदि शामिn हैं। जिन दिनों बैंक...

नेशनल डेस्क:  अगस्त महीने में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे क्योंकि इस महीने लंबी छुट्टियां होने वाली हैं। जिससे स्कूल और सरकारी कर्मचारियों को एक हफ्ते की लंबी छुट्टी मिलने वाली है। दरअसल, इन छुट्टिय़ों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, 15 अगस्त आदि शामिn हैं। जिन दिनों बैंक बंद रहेंगे उन पर कड़ी नजर रखना जरूरी है ताकि आप तदनुसार बैंक में अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस बीच, आरबीआई ने अगस्त महीने के लिए बैंक छुट्टियों का शेड्यूल पहले ही अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 15 अगस्त 2024 को पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से छह छुट्टियां रहेंगी और इन दिनों बैंक खुले नहीं रहेंगे। इस बीच, भारत के विभिन्न राज्यों में कई त्योहारों के कारण बैंक अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे। चूंकि अगस्त महीने की बैंक छुट्टियों की सूची पहले से ही आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध है, आप इसे बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन देख सकते हैं। इससे आपको बैंकों में अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि आरबीआई हर महीने बैंक छुट्टियों की विस्तृत सूची अपलोड करता है और कारण भी बताया गया है। सेंट्रल बैंक अपनी वेबसाइट पर उन शहरों के साथ कारण भी सूचीबद्ध करता है जहां बैंक बंद रहेंगे। बैंक की छुट्टियां देखने के लिए आपको बस इस लिंक पर जाना होगा: (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx)।

August Holidays:  अगस्त 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की सूची नीचे दी गई है:
3 अगस्त, 2024: केर पूजा (अगरतला)
4 अगस्त, 2024: रविवार (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
8 अगस्त, 2024: टेंडोंग लो रम फैट (गंगटोक)
10 अगस्त, 2024: दूसरा शनिवार (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
11 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
13 अगस्त, 2024: देशभक्त दिवस (इम्फाल)
15 अगस्त 2024: स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह बैंकों की छुट्टी)
18 अगस्त, 2024: रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
19 अगस्त, 2024: रक्षा बंधन (अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ और अन्य स्थान)
20 अगस्त, 2024: श्री नारायण गुरु जयंती (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
24-25 अगस्त, 2024: चौथा शनिवार-रविवार (हर जगह बैंक अवकाश)
26 अगस्त, 2024: जन्माष्टमी (लगभग सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी)

वहीं, स्कूलों की बात करें तो अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जनमाष्टमी पड़ रही है। इस अवसर पर पूरे देश में अवकाश रहता है। इसके अलावा इस महीने पांच शनिवार और चार रविवार पड़ रहे हैं।  इस बार 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है। 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है।
इसके अलावा 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है। ऐसे में बच्चों को लगातार 3 छुट्टियां मिल रही हैं।  
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!