Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Jun, 2024 07:07 PM
राष्ट्रपति भवन में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने अभिनेता शाहरुख खान और अक्षय कुमार पहुंचे दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए देखा गया। वहीं भाजपा सांसद-निर्वाचित कंगना रनौत राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह में शामिल...
नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति भवन में मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने अभिनेता शाहरुख खान और अक्षय कुमार पहुंचे दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए देखा गया। वहीं भाजपा सांसद-निर्वाचित कंगना रनौत राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह में शामिल हुईं। इसके अलावा अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी भी समारोह में शामिल होने पहुंचे।
अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी अस अवसर पर कहा, "यह एक ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल है... मैं एनडीए सरकार के साथ अगले 5 वर्षों का इंतजार कर रहा हूं... सरकार ने पिछले 10 वर्षों में काम किया है। मैंने बदलाव देखा है... भारत है एक बड़ा देश और बदलाव रातोरात नहीं होता, इसके लिए समय लगता है।"
इसके साथ ही मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद हेमा मालिनी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंची उन्होंने कहा, ''यह हम सभी के लिए खुशी का पल है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं...जो भी काम बाकी है, हम जरूर करेंगे.'' इसे तीसरे कार्यकाल में पूरा करें।”