सर्वेः 55% लोगों ने माना नोटबंदी से नहीं पड़ा ब्लैक मनी पर असर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Nov, 2017 03:29 PM

survey people agree did not get black money

देश के 33 गैर सरकारी संगठनों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नोटबंदी से काले धन का सफाया नहीं हुआ और 48 प्रतिशत लोगों की राय है कि आतंकवादी हमलों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। गत वर्ष आठ नवंबर को...

नई दिल्ली: देश के 33 गैर सरकारी संगठनों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 55 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नोटबंदी से काले धन का सफाया नहीं हुआ और 48 प्रतिशत लोगों की राय है कि आतंकवादी हमलों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। गत वर्ष आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के एक साल बाद देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभावों का अध्ययन करने वाले इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट आज यहां जारी की गई जिसमें यह निष्कर्ष सामने आया है।
PunjabKesari
लोगों से पूछे गए 96 प्रश्न
सामाजिक संगठन अनहद के नेतृत्व में देश के 21 राज्यों में 3647 लोगों के सर्वेक्षण के दौरान नोटबंदी से जुड़े 96 प्रश्न पूछे गए थे। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता जान दयाल, गौहर राजा, सुबोध मोहंती और शबनम हाशमी द्वारा आज यहां जारी रिपोर्ट में कहा गया
-26.6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नोटबंदी से काले धन का सफाया हुआ है
-55.4 प्रतिशत लोग मानते हैं कि काला धन नहीं पकड़ा गया
-17.5 प्रतिशत लोगों ने इस पर जवाब नहीं दिया।
-26.3 प्रतिशत ने माना कि नोटबंदी से आतंकवाद खत्म हो जाएगा
-25.3 प्रतिशत ने कोई जवाब नहीं दिया।
-33.2 प्रतिशत ने माना कि इससे घुसपैठ कम हुई
-45.4 ने माना कि घुसपैठ कम नहीं हुई
-22 प्रतिशत लोगों ने जवाब नहीं दिया।

PunjabKesari

क्यों की गई नोटबंदी
-रिपोर्ट के अनुसार 48.6 प्रतिशत लोगों का कहना हा कि कैशलेस समाज बनाने का झांसा देने के लिए नोटबंदी की गई
-34.2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नकदी रहित अर्थव्यस्था अच्छी बात है और सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है
-17 प्रतिशत लोगों ने माना कि अर्थव्यस्था को नकदी रहित बनाने के लिए ही नोटबंदी की गई।
PunjabKesari
किनको हुआ इससे फायदा
-6.7 प्रतिशत लोगों का कहना है कि नोटबंदी से आम जनता को फायदा हुआ
-60 प्रतिशत लोगों ने माना कि इस से कारपोर्रेट जगत को लाभ हुआ
-26.7 प्रतिशत की नकार में नोटबंदी से सरकार को फायदा हुआ। 

PunjabKesari

अमीर नहीं गरीब लगे लाइन में
सर्वे में 65 प्रतिशत लोगों ने माना कि नोटबंदी के दौरान अमीर लोग बैंक की लाइन में नहीं लगे जबकि नोटबंदी से 50 प्रतिशत लोगों का भरोसा सरकार पर से खत्म हो गया। सर्वेक्षण को तैयार करने में वादा न तोड़ो, युवा, मजदूर किसान विकास संस्थान, आश्रय, आसरा मंच, नई सोच, पहचान, रचना, अधिकार, अभियान जैसे अनेक संगठनों ने सहयोग किया है। रिपोर्ट में उन 90 मृतक की सूची भी दी गई जो नोटबंदी के दौरान मौत के शिकार बने।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!