Breaking




समधी-समधन की लव स्टोरी सास-दामाद से निकली आगे, 4 बच्चों की मां का समधी पर कैसे आया दिल?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Apr, 2025 09:41 AM

the love story of samadhi and samdhan in badayun

अलीगढ़ में सास और दामाद की प्रेम कहानी के चर्चे अभी थमे नहीं थे कि अब बदायूं से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखते हुए एक समधन अपने ही समधी के साथ भाग गई। महिला चार बच्चों की मां है और उसकी बेटी की शादी...

नेशनल डेस्क: अलीगढ़ में सास और दामाद की प्रेम कहानी के चर्चे अभी थमे नहीं थे कि अब बदायूं से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखते हुए एक समधन अपने ही समधी के साथ भाग गई। महिला चार बच्चों की मां है और उसकी बेटी की शादी भी उसी घर में हुई थी जहां अब खुद उसका रिश्ता पनप गया।

समधन का समधी से प्रेम, और फिर पलायन

यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली ममता नाम की महिला ने अपने ही बेटी के ससुर शैलेंद्र से रिश्तों की हर सीमा पार कर दी। शैलेंद्र रोडवेज में ड्राइवर है और अकसर ममता के घर आना-जाना करता था। रिश्ते में वह ममता का समधी था लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि आखिरकार 11 अप्रैल की रात ममता घर से गहने और नगदी लेकर फरार हो गई।

तीन बार पहले भी की थी भागने की कोशिश

ममता और शैलेंद्र के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग को लेकर महिला के पति को पहले भी शक था। यही नहीं, ममता पहले भी तीन बार शैलेंद्र के साथ भागने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन हर बार किसी ना किसी तरह उसे रोक लिया गया। इस बार दोनों पहले से पूरी तैयारी में थे। ऑल्टो कार में सवार होकर देर रात भाग निकले, पीछे छूट गए चार छोटे-छोटे बच्चे और हैरान पति।

बेटे ने खोली मां की सच्चाई

भागने से ठीक पहले एक बड़ा खुलासा तब हुआ जब ममता के बेटे ने उसे शैलेंद्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बेटे ने जब विरोध किया तो घर में जबरदस्त झगड़ा हुआ और आखिरकार ममता ने घर हमेशा के लिए छोड़ दिया।

पड़ोसियों ने भी बताई कई चौंकाने वाली बातें

पुलिस सूत्रों की मानें तो ममता और शैलेंद्र के संबंधों की जानकारी कई पड़ोसियों को पहले से थी। उन्होंने बताया कि ममता का पति महीने में सिर्फ एक-दो बार ही घर आता था। इसी दौरान ममता और शैलेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ीं। रात 12 बजे शैलेंद्र को ममता के घर जाते और सुबह जल्दी निकलते देखा गया था। अब जब दोनों फरार हो गए हैं तो सब बातें सामने आ रही हैं।

पति ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस कर रही तलाश

ममता का पति ट्रक ड्राइवर है और इस समय बेहद सदमे में है। उसने दातागंज थाने में अपनी पत्नी और समधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
CO केके तिवारी ने बताया कि 17 अप्रैल को केस दर्ज हुआ है और पुलिस दोनों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सबके सामने लाया जाएगा।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!