जारी रहेगा 'ऑपरेशन सिंदूर', सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय वायुसेना का बड़ा ऐलान

Edited By Updated: 11 May, 2025 02:10 PM

indian air force s big announcement after ceasefire violation

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई एक आपातकालीन उच्च स्तरीय बैठक के बाद भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक...

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई एक आपातकालीन उच्च स्तरीय बैठक के बाद भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यह घोषणा की।

वायुसेना ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में अपने निर्धारित लक्ष्यों को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप पूरी तरह से सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किया गया है। वायुसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है इसलिए समय आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें।

पीएम मोदी ने बुलाई थी आपात बैठक

शनिवार शाम को पाकिस्तान द्वारा अचानक सीजफायर की घोषणा और फिर रात में उसके उल्लंघन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, आईबी-रॉ प्रमुख, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी शामिल हुए। लगभग दो घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद वायुसेना ने ट्वीट करके 'ऑपरेशन सिंदूर' के जारी रहने की घोषणा की।

 

 

 

सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान

गौरतलब है कि 6 मई को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर लगातार हमले किए। चार दिनों तक पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी, गोलाबारी, मोर्टार, ड्रोन, मिसाइल और रॉकेट हमलों से भारतीय सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया और मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। 10 मई की शाम को पाकिस्तान ने अचानक सीजफायर की घोषणा कर दी लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने इसका उल्लंघन भी कर दिया।   

भारतीय वायुसेना का यह स्पष्ट संदेश और प्रधानमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक यह दर्शाती है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ संकल्पित है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!