सबसे कम जनसंख्या वाला यह राज्य हो रहा AIDS का शिकार, जानिए क्या है इसके लक्ष्ण

Edited By vasudha,Updated: 02 Dec, 2019 05:05 PM

this state with the least population is suffering from aids

देश में एचआईवी/एड्स से सबसे अधिक प्रभावित राज्य मिजोरम है, जहां 17,897 लोग इस रोग से प्रभावित हैं। राज्य में हर दिन एड्स के औसतन नौ नए मामले सामने आते हैं...

नेशनल डेस्क: देश में एचआईवी/एड्स से सबसे अधिक प्रभावित राज्य मिजोरम है, जहां 17,897 लोग इस रोग से प्रभावित हैं। राज्य में हर दिन एड्स के औसतन नौ नए मामले सामने आते हैं। विश्व एड्स दिवस के मौके पर आंकड़े जारी करते हुए मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एमएसएसीएस) के अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे कम जनसंख्या वाले राज्यों में शामिल मिजोरम में एचआईवी के लिए 25-34 उम्र वर्ग में 42 प्रतिशत से अधिक के जांच नतीजे सकारात्मक रहे। एड्स दिवस के मौके पर पूरे राज्य में कई जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए। 

 

PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि 2018-19 में एचआईवी के 2,557 नए मामले सामने आए। राज्य की महज दस लाख आबादी को देखते हुए यह बहुत अधिक संख्या है। एचआईवी के कुल मरीजों में 6,069 महिलाएं हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पहले मादक द्रव्यों के आदी लोगों और यौनकर्मियों के बीच एचआईवी संक्रमण की दर ज्यादा थी, लेकिन अब अन्य तबके में भी ऐसे मामले बढ़े हैं। अधिकारियों ने ईसाई बहुलता वाले इस राज्य में समस्या से मुकाबले के लिए नेताओं, नागरिक संस्थाओं के सदस्यों और चर्चों से सहयोग मांगा है। 

PunjabKesari

एचआईवी एड्स के लक्षण

  • अक्सर थकान होना
  • बार- बार सर्दी जुकाम व बुखार आना
  • जोड़ो में दर्द व मांसपेशियों में खिचाव
  • गला पकना
  • लगातार वज़न कम होना

PunjabKesari

एड्स से बचाव के तरीके

  • एड्स से बचाव के लिए सामान्य व्यक्ति को एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के वीर्य, योनि स्राव अथवा रक्त के संपर्क में आने से बचना चाहिए। 
  • अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें, एक से अधिक व्यक्ति से यौन संबंध ना रखें।
  • खून को अच्छी तरह जांचकर ही उसे चढ़ाना चाहिए। कई बार बिना जांच के खून मरीज को चढ़ा दिया जाता है जोकि गलत है। 
  • उपयोग की हुई सुईओं या इंजेक्शन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ये एच.आई.वी. संक्रमित हो सकते हैं।
  • दाढ़ी बनवाते समय हमेशा नाई से नया ब्लेड उपयोग करने के लिए कहना चाहिये।
  • अगर आप में किसी के आसपास कोई एचआईवी पॉजिटिव हो, तो उचित जाँच के साथ दवा का सेवन करें, और अपना और अपने साथी का खास ख्याल रखें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!