नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर 'लॉक' होने की कगार पर देश...आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Apr, 2021 11:01 AM

today big news

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। कई लोग भी कोरोना को लेकर लापरवाह जिससे देश में भयावह स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका और पाकिस्तान ने भारत...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। कई लोग भी कोरोना को लेकर लापरवाह जिससे देश में भयावह स्थिति देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका और पाकिस्तान ने भारत कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार (20 अप्रैल) को देश-विदेश की इन बड़ी खबरों पर नजर रहेगी।

PunjabKesari

देश में बेकाबू कोरोना 
देश में कोरोना वायरल की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। आए दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,56,828 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत मेंं संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 53 लाख 14 हजार 714 हो गई है। 

PunjabKesari

अमेरिका-पाकिस्तान ने भारतीयों की यात्रा पर लगाया बैन
अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा से बचने की सलाह दी है। अमेरिका ने अपने यात्रियों को भारत में किसी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। वहीं पाकिस्तान ने भी भारत को केटेगरी C में रखा है। पाकिस्तान ने भारतीयों की यात्रा पर रोक लगाई है।

PunjabKesari

पीएम मोदी कोविड-19 रोधी टीका उत्पादकों से करेंगे संवाद
कोरोना टीका लगाने की उम्र सीमा 18 साल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका उत्पादक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाली यह बैठक शाम 6 बजे होगी और इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक प्रस्तुति भी दी जाएगी। 

PunjabKesari

मेघालय में पर्यटकों के आने पर बैन
मेघालय सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने 23 अप्रैल से दूसरे राज्यों के पर्यटकों को मेघालय में प्रवेश देने पर रोक लगा दी है यानी कि 23 अप्रैल से दूसरे राज्य के लोग मेघालय घूमने नहीं जा सकेंगे।

PunjabKesari

दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
दिल्ली में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू हो गया है। यह अगले सोमवार (26 अप्रैल) तक जारी रहेगा।

 

हरिद्वार: 11 संत कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार जिले में कोरोना टीकाकरण के बाद भी संक्रमित होने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। 11 संतों, एक पुलिसकर्मी, बाल विकास कार्यालय में तैनात के महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमित कर्मचारियों को टीके की दोनों डोज लगी थी।

PunjabKesari

J&J ने भारत में वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की मांगी इजाजत
मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल की इजाजत मांगी है। कंपनी ने भारत के ड्रग रेगुलेटर के सामने वैक्सीन के ट्रायल के साथ ही इंपोर्ट लाइसेंस की इजाजत के लिए आवेदन किया है।

PunjabKesari

अष्टमी पर मां गौरी की पूजा
देश में नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा हो रही है। लोग इस दिन कंजक पूजन भी करते हैं।

 

अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर का निधन 
अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति वाल्टर एफ मोंडेल का निधन हो गया। वह 93 साल के थे। वाल्टर के पारिवारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

PunjabKesari

कोरोना से अस्पतालों की हालात खराब
कोरोना की दूसरी लहर के चलते अस्पतालों की व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। दिल्ली एम्स ने ओपीडी सेवा बंद कर दी है तो वहीं सफदरजंग अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते पहले से तय सभी ऑपरेशन रद्द कर दिए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!