कम होगा टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड का वेटिंग पीरियड, ग्राहक सेवा समूह प्रमुख सबरी मनोहर ने कही ये बात

Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Apr, 2024 11:59 AM

toyota innova hycross hybrid waiting period will be reduced

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 1 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ता है। अब कंपनी इसके वेटिंग पीरियड को कम करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा का इस साल के अंत तक इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम करने का लक्ष्य है। इसके ZX...

ऑटो डेस्क. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 1 साल से ज्यादा का इंतजार करना पड़ता है। अब कंपनी इसके वेटिंग पीरियड को कम करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा का इस साल के अंत तक इसका वेटिंग पीरियड 6 महीने से कम करने का लक्ष्य है। इसके ZX और ZX (O) वेरिएंट के लिए बुकिंग फिर से शुरू कर दी गई है। 

PunjabKesari
टोयोटा इंडिया के ग्राहक सेवा के समूह प्रमुख सबरी मनोहर ने कहा कि इनोवा हाईक्रॉस की 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री हाइब्रिड वेरिएंट से आती है। अच्छे माइलेज के कारण फ्लीट सेगमेंट में भी इसे लोकप्रियता मिली है। कंपनी ने इस हाइब्रिड कार की मांग काे पूरा करने के लिए प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू की थी। इसके परिणाम 6 महीने में नजर आएंगे।


उत्पादन क्षमता में विस्तार 

PunjabKesari
प्लांट में शुरू की गई तीसरी शिफ्ट से क्षमता में 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो सालाना लगभग 32,000 यूनिट है। इसे लेकर मनोहर ने कहा- बढ़ी हुई क्षमता का अधिकांश हिस्सा विशेष रूप से हाइब्रिड वेरिएंट के उत्पादन के लिए है। सप्लाई चेन में जो भी छोटी-मोटी रुकावटें थीं। उन्हें भी सुव्यवस्थित किया गया है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रतीक्षा अवधि जल्द ही कम हो जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!