दिल्ली में अलग अंदाज में नजर आए अमेरिकी विदेश मंत्री, ऑटो की सवारी का उठाया आनंद (VIDEO)

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Mar, 2023 07:12 PM

us secretary of state shows different style in delhi rides in auto

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत में हैं। भारत दौरे पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्क: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत में हैं। भारत दौरे पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अमेरिका के विदेश मंत्री ऑटो की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने खुद इन ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ब्लिंकन ने शुक्रवार को क्वाड देशों की बैठक में हिस्सा लिया। 

ट्विटर पर साझा की तस्वीरें
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए मुंबई और हैदराबाद सहित कई राज्यों के अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के कर्मचारियों का अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया। मंत्री एंटनी ने ट्वीट कर लिखा कि मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद के अपने कर्मचारियों से मिलकर खुशी हुई। मैं उनकी कड़ी मेहनत और जनता के संबंधों को मजबूत करने और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हूं।

 

एंटनी ब्लिंकन ने मसाला चाय का जिक्र करते हुए कहा, “भारत में सिविल सोसायटी की डायनामिक महिलाओं से मुलाकात की। मसाला चाय के साथ हमने महिला सशक्तिकरण पर भारत में उनके महत्वूर्ण कामों पर चर्चा की, ये मानते हुए कि ये हमारे दोनों देशों को समृद्ध और मजबूत करता है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष सहित कई वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। अमेरिकी विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि रूस को बेधड़क यूक्रेन पर हमला करने देना, ‘‘संभावित आक्रमणकारियों'' को भी ऐसी छूट देगा। ब्लिंकन ने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में ‘रायसीना डायलॉग' के सत्र में परिचर्चा के दौरान यह बात कही।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!