पश्चिम बंगालः कांग्रेस-लेफ्ट ने किया शक्ति प्रदर्शन, भाजपा और टीएमसी पर साधा जमकर निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 28 Feb, 2021 06:28 PM

west bengal congress left shows strength targets bjp and tmc fiercely

पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन ने ब्रिग्रेड परेड ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन कर ममता सरकार को...

नेशनल डेस्कः पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। रविवार को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन ने ब्रिग्रेड परेड ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन कर ममता सरकार को उखाड़न फेंकने का ऐलान किया। इस दौरान मंच पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, सीपीआई नेता डी राजा और आईएसएफ पार्टी के अध्यक्ष अब्बास सिद्दकी मौजूद रहे।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने  दावा किया कि वाम-कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष ताकतों का महागठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराएगा। यहां ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से साबित होता है कि आगामी चुनाव दो-कोणीय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस चाहती हैं कि इन दोनों दलों के अलावा राज्य में कोई अन्य राजनीतिक ताकत मौजूद न हो, जो उनके रास्ते में आए। उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में, भाजपा या तृणमूल कांग्रेस कोई नहीं होगा, केवल महागठबंधन रहेगा।'' 
PunjabKesari
भाजपा राहुल गांधी से डरी हुई है
भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा भारतीय राजनीति में व्यापक मौजूदगी रखने वाले गांधी-नेहरू परिवार से ‘‘भयभीत'' है। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ‘‘एकमात्र विकल्प'' हैं। बघेल ने कहा कि भगवा पार्टी गांधी से बहुत डरती है क्योंकि वह लगातार लोगों को प्रभावित करने वाले प्रासंगिक मुद्दे उठाते है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि भाजपा किसी से सबसे ज्यादा भयभीत है तो वह गांधी-नेहरू परिवार है। जब इंदिरा गांधी सत्ता में आई थीं, तब यही जनसंघ के लोग उन्हें ‘गूंगी गुड़िया' कहते थे। इस वाक्य का इस्तेमाल कर वे उनका मजाक उड़ाते थे।'' 
PunjabKesari
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा सांसद (राहुल) देशभर में भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ने वाले एकमात्र अखिल भारतीय नेता हैं। बघेल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी से भाजपा इतना डरती क्यों है? जबकि वह सिर्फ एक सांसद हैं। क्योंकि, राहुल जमीन से जुड़े नेता हैं। वह आम लोगों की आवाज सुनते हैं और उनके मुद्दे उठाते हैं।
PunjabKesari
ममता चुनाव के बाद एनडीए में हो सकती है शामिल
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आरएसएस-भाजपा की सांप्रदायिक गतिविधि को रोकने के लिए यह जरूरी है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले तृणमूल कांग्रेस को हराया जाए। उन्होंने दावा किया कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में ममता बनर्जी नीत पार्टी सरकार बनाने के लिए फिर से राजग में शामिल हो सकती है।
PunjabKesari
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी राजनीतिक खींचतान को नूराकुश्ती बताते हुए येचुरी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बनाये गये ‘पीएम केयर्स' फंड का इस्तेमाल चुनावों के दौरान नेताओं को ‘‘खरीदने'' में कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर किसान (नरेन्द्र) मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर किसान, जो हमें भोजन मुहैया कराते हैं, ऐसी वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ सकते हैं, तो हम भी यहां ऐसा कर सकते हैं।'' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!