जब गैंगस्टर की बर्थ-डे पार्टी में पहुंची पुलिस, मच गई अफरातफरी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 09:01 PM

when the police reached the gangster birthday party

एक गैंगस्टर को उसके दोस्तों के साथ बर्थ-डे सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया, जब बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गई। चेन्नई पुलिस ने एक ही जगह से 67 वांटेड गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। यह अप्रत्याशित घटना इसलिए हुई क्योंकि सारे गैंगस्टर अपने तथाकथित...

चेन्नई: एक गैंगस्टर को उसके दोस्तों के साथ बर्थ-डे सेलिब्रेट करना महंगा पड़ गया, जब बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गई। चेन्नई पुलिस ने एक ही जगह से 67 वांटेड गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। यह अप्रत्याशित घटना इसलिए हुई क्योंकि सारे गैंगस्टर अपने तथाकथित 'बॉस' का जन्मदिन मनाने के लिए इक_ा हुए थे। जानकारी के मुताबिक सभी गैंगस्टर्स चेन्नई के बाहरी इलाके के मलैय्यमबक्कम गांव से तब पकड़ाए जब वे डॉन चुलईमेडू बिन्नू के फॉर्म हाउस पर बर्थडे पार्टी के जश्न में डूबे हुए थे। बताया जा रहा है कि गैंग्सटर्स के इस बर्थडे पार्टी की टिप पुलिस को मंगलवार को गाडिय़ों की रुटीन चेकिंग के दौरान मिली थी।

दरअसल, पुलिस टोल नाके पर कारों की तलाशी कर रही थी तभी एक कार में कई गैंगस्टर्स बैठ कर जाते हुए नजर आए। पुलिसिया पूछताछ में पता लगा कि ये सभी डॉन चुलईमेडू बिन्नू के बर्थडे पार्टी का जश्न मनाने जा रहे थे। यह खबर मिलते ही पुलिस ने मलैय्यमबक्कम गांव के पास सभी चौकियों और थानों को अलर्ट भेजा गया। इसके साथ ही पेंथमल्ली, नसारथपेटाई, कुंड्राथुर और मांगादु की स्थानीय पुलिस को तत्काल 'ऑपरेशन बर्थडे' के लिए सतर्क कर दिया गया।

PunjabKesari

केक काटते ही पहुंची पुलिस
पुलिस ने जब फॉर्म हाउस में छापा मारा तब डॉन चुलईमेडू बिन्नू केक काट रहा था। पुलिस के छापे की खबर मिलते ही वहां अफरातफरी मच गई और 67 गैंगस्टर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन डॉन चुलईमेडू बिन्नू और उसके साथी वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहे। आपको बता दें कि बिन्नू ने उस दौरान हाथ में धारदार हथियार लेकर केक काटते समय की फोटो भी खिंचवाई भी थी।

PunjabKesari

बर्थ डे पार्टी में इनवाइट हुुए थे तगड़े बदमाश
जानकारी के मुताबिक डॉन के फॉर्म हाउस से पुलिस छापे के दौरान 60 मोटर साइकिलें, 6 लग्जरी कारें और भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को डॉन बिन्नू का 47वां बर्थडे था और उसने उस दिन एक ग्रांड पार्टी रखी थी। जिसमें चेन्नई के छटे हुए बदमाशों को इनविटेशन भेजा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!