Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Apr, 2025 02:05 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक सनसनीखेज वीडियो अब सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में वो खौफनाक मंजर कैद है, जब आतंकियों ने बेगुनाह पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। गोलियों की...
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक सनसनीखेज वीडियो अब सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में वो खौफनाक मंजर कैद है, जब आतंकियों ने बेगुनाह पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। गोलियों की आवाज, भागते लोग, चीखते बच्चे—हर फ्रेम आतंक के साये को साफ दिखाता है।
यह वीडियो गुजरात के अहमदाबाद से आए पर्यटक ऋषि भट्ट ने रिकॉर्ड किया, जो घटना के वक्त जिपलाइनिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब वे हवा में लटके हुए थे, तभी अचानक गोलियां चलने लगीं और जमीन पर लोग भागते और गिरते दिखाई देने लगे। शुरुआत में उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में उन्हें एहसास हुआ कि वे एक आतंकी हमले का शिकार हो गए हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भट्ट ने जिपलाइन ऑपरेटर पर भी शक जताया है। उनका दावा है कि फायरिंग शुरू होने से ठीक पहले ऑपरेटर ने धार्मिक नारे लगाए थे। उनका कहना है कि ऑपरेटर को हमले की जानकारी पहले से थी और शायद वह इसमें संलिप्त हो सकता है। इस सिलसिले में NIA द्वारा उस ऑपरेटर से पूछताछ की जा सकती है।
ऋषि भट्ट ने बताया कि आतंकियों ने कुछ पर्यटकों से धर्म पूछकर गोली मारी। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटा भी उनके साथ थे, जो चीखते-चिल्लाते हुए किसी तरह छिप गए। उन्होंने खुद जिपलाइन की बेल्ट खोलकर नीचे छलांग लगाई और अपनी पत्नी-बेटे को लेकर एक गड्ढे में छिप गए।
हमले में करीब 15 से 16 पर्यटकों को गोली लगी, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए। जब पहली गोलीबारी रुकी, लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागे, लेकिन आतंकी दोबारा फायरिंग करने लगे। आखिरकार भारतीय सेना मौके पर पहुंची और 20 से 25 मिनट में पूरे इलाके को घेर कर पर्यटकों को सुरक्षित किया। भट्ट ने सेना की त्वरित कार्रवाई के लिए उनका आभार जताया।
यह वीडियो और बयान एक बार फिर दिखाते हैं कि आतंकवादी न सिर्फ निर्दोषों की जान लेते हैं, बल्कि उनके बीच मौजूद कुछ लोग भी भरोसे के लायक नहीं हो सकते। जाँच एजेंसियां अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।