पहलगाम आतंकी हमले के बाद अदनान सामी की नागरिकता पर उठे सवाल, मचा बवाल

Edited By Updated: 26 Apr, 2025 01:51 PM

adnan sami s citizenship controversy adnan sami replied to trollers

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा में भारत आए हैं उन्हें देश छोड़कर जाना होगा।

नेशनल डेस्क: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा में भारत आए हैं उन्हें देश छोड़कर जाना होगा। इसके साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने इस पर अपनी राय दी और इसी दौरान कुछ लोगों ने मशहूर सिंगर अदनान सामी की नागरिकता को लेकर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए। हालांकि अदनान सामी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर यह साफ कर दिया कि उन्हें बार-बार घसीटना बंद किया जाए।

ट्रोलर्स के सवाल से भड़के अदनान सामी

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर सरकार के इस आदेश से जुड़ा एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “अदनान सामी के बारे में क्या?” यानि यह सवाल उठाया गया कि क्या अदनान सामी को भी भारत छोड़ना होगा? इस ट्वीट के जवाब में अदनान सामी ने बिल्कुल दो टूक अंदाज में लिखा, "इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन समझाए?" साथ ही उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी जोड़ा। उनका यह जवाब साफ था कि वह इस तरह के सवालों से तंग आ चुके हैं और बार-बार अपनी नागरिकता साबित नहीं करना चाहते।

अदनान सामी को कब मिली थी भारतीय नागरिकता?

यह जानना ज़रूरी है कि अदनान सामी अब भारतीय नागरिक हैं। उन्हें वर्ष 2016 में भारत की नागरिकता दी गई थी। केंद्र सरकार ने उनके आवेदन और उनके लंबे समय से भारत में रहन-सहन को देखते हुए यह नागरिकता दी थी। अदनान सामी कई सालों से भारत में रह रहे हैं और उन्होंने यहां की नागरिकता कानून के तहत प्राप्त की है। उनका कहना भी साफ है कि वे अब भारत के ही नागरिक हैं और यह सवाल बार-बार उठाना नासमझी है।

क्यों आया यह मुद्दा फिर चर्चा में?

दरअसल कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सरकार का आदेश है कि

  1. तय समय सीमा वाले वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक तुरंत देश छोड़ें।

  2. जिनके वीजा वैध नहीं हैं उनके दस्तावेज रद्द किए जाएं।

इस फैसले के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू कर दीं और कुछ ने इसे मौका बनाकर गैरज़रूरी नामों को घसीटना शुरू कर दिया।

अदनान सामी बार-बार क्यों बनते हैं निशाना?

अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उनके माता-पिता भी वहीं के थे। लेकिन अदनान सामी ने खुद को भारतीय मानते हुए यहां नागरिकता ली। उनका बॉलीवुड में योगदान भी काफी रहा है। फिर भी कुछ लोग उन्हें 'पाकिस्तानी' कहकर ट्रोल करते रहते हैं, जिसका वह कई बार जवाब भी दे चुके हैं। उनका कहना है कि नागरिकता एक कानूनी प्रक्रिया है और वह अब पूरी तरह भारतीय हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

जहां कुछ लोगों ने अदनान सामी पर सवाल उठाए वहीं कई यूजर्स उनके समर्थन में भी आए। एक यूजर ने लिखा, "हर बार अदनान सामी को घसीटना बंद करो, वो भारतीय हैं और गर्व से हैं।" एक अन्य यूजर ने कहा, "लोग बिना जानकारी के कुछ भी लिख देते हैं, पहले खुद पढ़ लिया करो!"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!