राजस्थान में कोविड-19 से और तीन लोगों की मौत, 213 नये मामले

Edited By PTI News Agency,Updated: 19 Jan, 2021 12:55 PM

pti rajasthan story

जयपुर,18 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,394 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने...

जयपुर,18 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,394 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2750 हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2750 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 512, जोधपुर में 300, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 626 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,08,010 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही संक्रमण के 213 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,15,394 हो गयी जिनमें से 4634 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में कोटा में 41, नागौर में 24, जयपुर में 23, जोधपुर में 22, भीलवाडा में 16 नये संक्रमित शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!