ब्रैडमैन, गावस्कर के बाद स्मिथ ने हासिल की खास उपलब्धि

Edited By ,Updated: 16 Mar, 2017 05:16 PM

steven smith

भारत के खिलाफ मौजूदा तीसरे टेस्ट में गुरुवार को पहली पारी में शानदार शतक जडऩे वाले आस्ट्रेलियाई

रांची: भारत के खिलाफ मौजूदा तीसरे टेस्ट में गुरुवार को पहली पारी में शानदार शतक जडऩे वाले आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने जहां अपने 5000 टेस्ट रन पूरे किए वहीं हमवतन दिग्गज डान ब्रैडमैन तथा पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के बाद सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरेे खिलाड़ी बन गये। ब्रैडमैन ने 5000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए जहां 36 मैच खेले थे वहीं गावस्कर ने 52 मैचों में यह कीर्तिमान हासिल किया था। 

स्मिथ ने 53वें मैच में अपने 5000 रन पूरे किये। वह विश्व के 89 वें तथा आस्ट्रेलिया के 20वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। अगर रन औसत की बात करें तो वह 5000 रन पूरा करने में वह ब्रैडमैन तथा मैथ्यू हैडन के बाद आस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जिनका औसत 60 से ऊपर का है। ब्रैडमैन ने जहां 57 पारियों में 97.94 के औसत से रन बनाए थे वहीं स्मिथ ने 97 पारियों में 60.28 के औसत से रन बनाये हैं। हैडन का औसत 95 का रहा।  

ओवरआल देखें तो स्मिथ के अलावा 60 से ऊपर बल्लेबाजी औसत वाले क्रिकेटर वाली हेमंड (61.61), गैरी सोबर्स (60.60) तथा जैक होम्स (60.08) हैं। स्मिथ के समकालीन बल्लेबाजों पर नजर डालें तो दो और खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस दौरान करियर में 5000 रन पूरे किये हैं। इनमें एलेस्टेयर कुक तथा डेविड वार्नर हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!