Video: आज के दिन ही पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता था पहला वर्ल्ड टी20 खिताब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Sep, 2017 12:39 PM

that day india won t20 world cup final

आज का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण है। साल 2007 में आज (24 सितंबर) ही के दिन धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था...

नई दिल्ली: आज का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेहद महत्वपूर्ण है। साल 2007 में आज (24 सितंबर) ही के दिन धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। साउथ अफ्रीका में खेले इस टूर्नामेंट में भारत की कमान युवा महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी और उन्होंने टीम में एक्सपेंरिमेट करके युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया था। 

वायरल हो रही है ये वीडियो
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत की सेलिब्रेट कर रहे है। इस टीम में  धोनी ने पूरी तरह नई टीम का शानदार नेतृत्व करते हुए इतिहास रचा था। इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और दिग्गज सौरव गांगुली के बिना भाग लिया था।


ऐसा रहा था मैच का हाल 
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अच्छी शुरुआत के साथ भारत के बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 75 रनों के बदौलत 5 विकेटों के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पाकिस्तान टीम की शुरुआती पारी बेहद खराब रही और ओपनर मोहम्मद हफीज 1 रन बनाकर आउट हो गए  और इसके बाद कामरान अकमल भी 0 रनों पर आउट हो गए। पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब अफरीदी भी 0 पर आउट हो गए और दूसरी तरफ भारत की कसी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े और भारत 5 रनों से जीत गया। 

PunjabKesari

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!