टीएनसीए के इनकार के बाद नागपुर में होगा अंडर 19 टैस्ट

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 12:54 PM

the supreme court  tnca  nagpur test  indvseng

उच्चतम न्यायालय के फैसले से भी पहले लोढा समिति के सुझावों को बिना शर्त स्वीकार करने वाला पहला राज्य संघ विदर्भ क्रिकेट संघ भारत और इंगलैंड...

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के फैसले से भी पहले लोढा समिति के सुझावों को बिना शर्त स्वीकार करने वाला पहला राज्य संघ विदर्भ क्रिकेट संघ भारत और इंगलैंड के बीच अंडर 19 दो टैस्ट मैचों की मेजबानी करेगा चूंकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने मेजबानी से इनकार कर दिया है ।  

4 दिवसीय दो टैस्ट 13 से 16 फरवरी और 21 से 24 फरवरी के बीच खेले जाएंगे । पहले इनकी मेजबानी टीएनसीए को करनी थी जिसने दो सप्ताह पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा कि वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। टीएनसीए ने इसका कारण पहले से लंबित लीग को पूरा करना बताया है लेकिन कइयों का मानना है कि यह उसका असहयोगात्मक रवैया है चूंकि 2 और 3 जनवरी के न्यायालय के फैसले के बाद राज्य संघ के अधिकांश पदाधिकारी अयोग्य हो गए हैं। इस बीच बीसीसीआई ने भी भारत की अंडर 19 टीम के लिए 20 सदस्यों का चयन कर लिया है ।  

टीम :
हेराम्ब परब, हेत पटेल, हिमांशु राणा, आयुष जामवाल, विवेकानंद तिवारी, पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, राहुल देसराज चहार, कमलेश सिंह, सलमान खान, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, यश ठाकुर, मयंक रावत, रोहन कुन्नुमल, ईशान पोरेल । 

शेड्यूल :
30 जनवरी : पहला वनडे, वानखेड़े
1 फरवरी : दूसरा वनडे, ब्रेबोर्न
3 फरवरी : तीसरा वनडे, ब्रेबोर्न
6 फरवरी : चौथा वनडे, वानखेड़े
8 फरवरी : पांचवां वनडे, वानखेड़े
1 टेस्ट : 13 से 16 फरवरी , नागपुर दूसरा टेस्ट : 21 से 24 फरवरी, नागपुर । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!