Edited By ,Updated: 03 Nov, 2015 10:04 AM
प्रमुख इंटरनैट कंपनी गूगल बड़े गुब्बारों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनैट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की प्रायोगिक परियोजना पर सरकार के साथ काम कर रही है।
नई दिल्ली: प्रमुख इंटरनैट कंपनी गूगल बड़े गुब्बारों का इस्तेमाल करते हुए इंटरनैट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की प्रायोगिक परियोजना पर सरकार के साथ काम कर रही है। गूगल इस ‘प्रोजेक्ट लून’ के तहत इंटरनैट सेवाआें के ट्रांसमिशन के लिए धरातल से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर बड़े गुब्बारे छोड़ती है। इस प्रौद्योगिकी का न्यूजीलैंड, कैलिफोर्निया (अमरीका) व ब्राजील में पहले ही परीक्षण किया जा चुका है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘गूगल ने लून प्रोजेक्ट व ड्रोन आधारित इंटरनैट ट्रांसमिशन के लिए सरकार से संपर्क किया है। सरकार ने फिलहाल तो केवल लून परियोजना के परीक्षण की मंजूरी दी है। इस पर काम करने के लिए डीईआईटीवाई के सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।’
गूगल इस प्रौद्योगिकी के परीक्षण के लिए शुरू में बीएसएनएल से भागीदारी कर सकती है। गूगल के प्रवक्ता ने इस बारे में संपर्क करने पर किसी टिप्पणी से इनकार किया। सूत्रों ने कहा कि इस परियोजना में गूगल प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता के रूप में काम कर सकती है न कि इंटरनैट सेवा प्रदाता के रूप में।