Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jul, 2025 03:33 PM

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार 4 जुलाई को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 193 अंक बढ़त के साथ 83,432 के स्तर पर जबकि निफ्टी में करीब 55 अंक की तेजी रही, 25,460 के स्तर पर बंद हुआ।
मुंबईः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार 4 जुलाई को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स 193 अंक बढ़त के साथ 83,432 के स्तर पर जबकि निफ्टी में करीब 55 अंक की तेजी रही, 25,460 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.11% ऊपर 39,828 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.55% नीचे 3,068 पर कारोबार कर रहा है।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.72% गिरकर 23,897 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% ऊपर 3,475 पर कारोबार कर रहा है।
3 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.77% नीचे 44,829 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.02% चढ़कर 20,601 पर और S&P 500 0.83% ऊपर 6,279 पर बंद हुए।
कल 400 अंक चढ़कर 170 अंक गिरा था बाजार
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 3 जुलाई को सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 83,239 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 48 अंक की गिरावट रही, ये 25,405 पर बंद हुआ।