खुश होकर हनीमून पर गई पत्नी, ट्रेन में पति बोला – चलो दरवाजे पर चलते हैं... फिर जो हुआ, वो सुनकर कांप उठेगी रूह

Edited By Updated: 06 Jul, 2025 01:33 PM

khushboo deoria uttar pradesh  love marrying shankar honeymoon

उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू की जिंदगी ने एक ऐसा मोड़ लिया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। गोरखपुर के शंकर से प्रेम विवाह कर उसने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर अपने प्यार को चुना, लेकिन उसका ये फैसला उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली खुशबू की जिंदगी ने एक ऐसा मोड़ लिया, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। गोरखपुर के शंकर से प्रेम विवाह कर उसने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर अपने प्यार को चुना, लेकिन उसका ये फैसला उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बन गया।

सब कुछ एक खूबसूरत कहानी की तरह शुरू हुआ। शादी के कुछ दिन बाद शंकर ने खुशबू से हनीमून पर चलने की बात कही। खुशबू बेहद खुश हुई और दोनों झारखंड की वादियों में घूमने निकल पड़े। धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल—जहां भी गए, दोनों ने तस्वीरें लीं, हंसी-खुशी वक्त बिताया। लेकिन खुशबू को ये अंदाजा नहीं था कि शंकर के मन में कुछ और ही चल रहा है।

छुट्टियों के बाद दोनों बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से लौट रहे थे। रात का समय था और ट्रेन रफ्तार से दौड़ रही थी। शंकर ने खुशबू को मीठी बातों में उलझाया और उसे ट्रेन के दरवाजे के पास ले गया। खुशबू को लगा, शायद वह उसे कुछ रोमांटिक कहेगा या कोई सरप्राइज देगा। लेकिन कुछ ही पलों में वो लम्हा डरावना बन गया, जब शंकर ने अचानक उसे धक्का देना शुरू कर दिया।

खुशबू ने रोते हुए शंकर के पैर पकड़ लिए और गिड़गिड़ाने लगी, "शंकर, क्या कर रहे हो? मुझे मत मारो!" लेकिन शंकर बेरहम निकला। उसने खुशबू को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। खुशबू गहरी खाई जैसे एक नाले में जा गिरी। वह खून से लथपथ थी, पसलियां टूटी थीं और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई थीं।

किरिगढ़ा गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाले में पड़ी खून से सनी एक महिला को देखा और तुरंत RPF को सूचित किया। मौके पर पहुंचे RPF कर्मी आकाश पासवान ने 108 एंबुलेंस को बुलाया। पहले उसे पतरातू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया। ICU में भर्ती खुशबू की हालत नाजुक बनी हुई है।

जब खुशबू को होश आया, उसने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। बताया कि कैसे उसने प्यार में अंधा होकर शंकर से शादी की थी, और अब उसे अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है। पुलिस ने खुशबू का बयान दर्ज कर लिया है और शंकर की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!