जियो ने फिर मारी बाजी, सभीं कंपनियों को छोड़ा पीछे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jul, 2017 08:15 PM

4g mbs jio for fifth consecutive month in terms of service

रिलायंस जियो जून में 18.8 मेगाबिट प्रति सेंकेंड (एमबीपीएस) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एक बार फिर सबसे तेज 4 जी मोबाइल सेवा...

नई दिल्ली: रिलायंस जियो जून में 18.8 मेगाबिट प्रति सेंकेंड (एमबीपीएस) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एक बार फिर सबसे तेज 4 जी मोबाइल सेवा प्रदाता के रुप में उभरा है। ट्राई ने यह जानकारी दी है। हालांकि ट्राई द्वारा जारी चार्ट के हिसाब से जियो नेटवर्क की औसत डाउनलोड गति 18.8 मेगाबिट प्रतिसेकेंड रही। वैसे यह उसकी मई के 19.12 एमबीपीएस की रफ्तार से थोड़ी कम है।

एयरटेल रहा सबसे पीछे
रिलायंस जियो भारतीय मोबाइल ब्राडबैंड सेवा बाजार में पिछले सात महीने से 4 जी मोबाइल सेवा प्रदाताओं में गति की दृष्टि से औरों से काफी आगे है। ट्राई के आंकड़े के हिसाब से वोडाफोन 12.29 एम.बी.पी.एस की औसत डाउनलोड गति के साथ इस चार्ट में दूसरे नंबर पर है। आईडिया सेल्युलर 11.68 एम.बी.पी.एस की औसत डाउनलोड गति के साथ तीसरे नंबर पर और एयरटेल 8.23 एम.बी.पी.एस की औसत डाउनलोड गति के साथ चौथे नंबर पर है।

3 जी स्पीड में वोडाफोन रहा अव्वल
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) अपने माई स्पीड अप्लिकेशन की मदद से बिल्कुल समय पर डाटा डाउनलोड गति एकत्र और संगणन करता है। अन्य दूरसंचार कंपनियों का 4 जी मोबाइल गति आंकड़ा प्रकाशित नहीं किया गया। 3 जी के क्षेत्र में वोडाफोन जून में 5.65 एम.बी.पी.एस के साथ पहले स्थान पर रहा है। इसके बाद आइडिया 3.59, एयरटेल 3.37 और एयरसेल 2.36 एम.बी.पी.एस का नंबर रहा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!