पेटीएम पेमेंट बैंक हुआ लाइव, ऐसे खोलें अपना बचत खाता

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Aug, 2017 01:24 PM

paytm payment bank has been live  open your savings account in it

इस साल की शुरुआत में ही पेटीएम की तरफ से पेमेंट बैंक लॉन्च किया गया था। मई महीने में कंपनी की तरफ से यह घोषणा की

नई दिल्लीः इस साल की शुरुआत में ही पेटीएम की तरफ से पेमेंट बैंक लॉन्च किया गया था। मई महीने में कंपनी की तरफ से यह घोषणा की गई थी कि इस साल के अंत तक इसे लाइव कर दिया जाएगा और अब कंपनी ने इसे लाइव कर दिया है। सभी भारतीय ग्राहक अब पेटीएम के पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं और इसके फायदों से लाभ उठा सकते हैं।

सिर्फ पेटीएम बीटा हुआ लाइव 
अभी कंपनी की तरफ से इस सोवा के सिर्फ पेटीएम बीटा ऐप में ही लाइव किया गया है। जो भी पेटीएम यूजर चाहते हैं कि पेटीएम पेमेंट बैंक में उनका भी एक खाता हो, उन्हें पेटीएम ऐप का बीटा वर्जन 6.0 डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे कि पेटीएम पेमेंट बैंक में सिर्फ वही पेटीएम यूजर अपना खाता खोल पाएंगे, जो इसके वेरिफाइड यूजर हैं।

आधार-पैन वेरिफिकेशन जरूरी पेटीएम का एक वेरिफाइड यूजर होने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरिफाई करवाना होगा। यहां आपको बताते चलें कि जिन ग्राहकों का अकाउंट केवायसी द्वारा वेरिफाइड नहीं होगा, उनके ऐप में पेमेंट बैंक नजर नहीं आएगा।

ऐसे खोलें अपना बचत खाता 
सबसे पहले आपको पेटीएम का बीटा वर्जन 6.0 इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद ऐप में लॉगिन करें और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं। यहां पर आपको माय सेविंग अकाउंट नाम का मेन्यू दिखेगा, जिस पर क्लिक करें और बताए गए स्टेप फॉलो करें। इतना करते ही आपको बचत खाता खुल जाएगा। इसके बाद आपको एक वर्चुअल पेटीएम पेमेंट बैंक रूपे कार्ड मिल जाएगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!