रेलवे ने घटाई गुजरात से आने वाले रैक्स की संख्या, नमक की सप्लाई पर पड़ेगा असर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Nov, 2017 10:23 AM

railways will reduce number of racks coming from gujarat  salt supply effect

देश भर में नमक की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। इस तरह की अटकलें रेलवे के एक फैसले के बाद लगाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड ने गुजरात से आने वाले कंटेनरों की संख्या में कटौती का फैसला लिया है। पहले गुजरात से हर महीने 150 कंटेनर आते थे, लेकिन अब 90 कंटेनर ही...

नई दिल्लीः देश भर में नमक की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। इस तरह की अटकलें रेलवे के एक फैसले के बाद लगाई जा रही हैं। रेलवे बोर्ड ने गुजरात से आने वाले कंटेनरों की संख्या में कटौती का फैसला लिया है। पहले गुजरात से हर महीने 150 कंटेनर आते थे, लेकिन अब 90 कंटेनर ही गुजरात से आएंगे।

हर साल करीब 2.6 करोड़ टन नमक का उत्पादन
गुजरात हर साल करीब 2.6 करोड़ टन नमक का उत्पादन करता है, जिसमें से 80.90 प्रतिशत एक्सपोर्ट कर दिया जाता है। करीब 50 लाख टन का इस्तेमाल इंडस्ट्रियों में होता है और बाकी का इस्तेमाल खाने के लिए होता है। नमक उत्पादकों का कहना है कि नमक की कम सप्लाई की वजह से दामों में कृत्रिम वृद्धि भी देखने को मिल सकती है।

कच्छ, सुरेंद्रनगर और पाटन से आता है 2500 टन नमक 
यू.पी. के मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक खरीदार सुरेश कुमार जैन ने बताया, ‘‘हम नमक की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं। यदि समय रहते स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होता है तो हमें दाम बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’’ रेलवे बोर्ड ने करीब 15 दिन पहले गुजरात के मैन्युफैक्चरर्स को गुजरात से आने वाले रैक की कमी की जानकारी दे दी है। गुजरात के कच्छ, सुरेंद्रनगर और पाटन से एक रैक करीब 2500 टन नमक लेकर आता है। इसके बाद इसे मध्य प्रदेश, यू.पी., बिहार, झारखंड और देश के दूसरे हिस्सों में सप्लाई किया जाता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!