Indigo ने दिया 30 A 350-900 चौड़ी बॉडी वाले विमानों का ऑर्डर, 4 से 5 अरब डॉलर में हो सकता है सौदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Apr, 2024 02:10 PM

indigo orders 30 a 350 900 wide body aircraft deal may

प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने यूरोप की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस को आज चौड़ी बॉडी वाले 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया। यह ऑर्डर 4 से 5 अरब डॉलर का हो सकता है। देश में विमान यात्रा की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए देसी विमानन

नई दिल्लीः प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने यूरोप की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस को आज चौड़ी बॉडी वाले 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया। यह ऑर्डर 4 से 5 अरब डॉलर का हो सकता है। देश में विमान यात्रा की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए देसी विमानन कंपनियां पिछले साल से अब तक विमान खरीदने के लिए 4 बड़े ऑर्डर दे चुकी हैं। टाटा के एयर इंडिया समूह ने फरवरी 2023 में 470 विमानों के लिए ऑर्डर दिए थे।

उसने एयरबस को 250 विमान और अमेरिकी कंपनी बोइंग को 220 विमान का ऑर्डर दिया था। इंडिगो ने जून 2023 में एयरबस को 500 ए320नियो विमानों का ऑर्डर दिया था, जो दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर था। नई विमानन कंपनी अकासा एयर ने जनवरी 2024 में बोइंग को 150 बी737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था। आज के ऑर्डर की खासियत यह है कि इंडिगो पहली बार चौड़ी बॉडी वाले विमान खरीद रही है। उसके बेड़े में चौड़ी बॉडी वाले 2 बी 777 विमान पहले से हैं मगर वे टर्किश एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए हैं।

विमानन कंपनी ने कहा, ‘इन विमानों (ए350-900) का सटीक रंगरूप बाद में तय किया जाएगा। उम्मीद है कि विमान 2027 से मिलने शुरू हो जाएंगे। इंडिगो के पास 30 ए350-900 विमानों के ऑर्डर के अलावा कुछ शर्तों के साथ 70 एयरबस ए350 विमान खरीदने का भी अधिकार है। उनका ऑर्डर भविष्य की जरूरतों के हिसाब से दिया जाएगा।’

चौड़ी बॉडी वाले विमानों ईंधन टैंक और इंजन संकरी बॉडी वाले विमानों के मुकाबले बड़े होते हैं। इसलिए इन विमानों को लंबी दूरी की उड़ान में इस्तेमाल किया जा सकता है। ए350-900 विमानों में रॉल्स रॉयस का ट्रेंट एक्सडब्ल्यूबी इंजन लगा होगा। यह विमान एक बार में 15,000 किलोमीटर की दूरी तक उड़ सकता है। इसका मतलब है कि इंडिगो भारत से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप जैसे लंबी दूरी के मार्गों पर उड़ान भर सकेगी।

इतना ही नहीं वह काफी लंबी दूरी तक सीधी यानी नॉन-स्टॉप उड़ानें भी चला सकती है। इस तरह इंडिगो इन आकर्षक मार्गों पर एयर इंडिया, एमिरेट्स और कतर एयरवेज जैसी प्रमुख विमानन कंपनियों से सीधे होड़ कर सकेगी। सूत्रों ने बताया कि इंडिगो इन 30 ए350-900 विमानों के लिए संभवत: 4 से 5 अरब डॉलर अदा करेगी। जून 2023 में 500 विमानों का जो ऑर्डर दिया गया था, उसके तहत विमान 2030 से 2035 के बीच मिलेंगे।

एयरबस को दिए पिछले ऑर्डर से कंपनी को 2030 तक करीब 460 विमान मिल जाएंगे। इस तरह एयरबस 2035 तक इंडिगो को कुल 990 विमान (30 + 500 + 460) देगी। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा, ‘आज का ऐतिहासिक क्षण इंडिगो के लिए नया अध्याय शुरू कर रहा है। यह हमारी कंपनी और भारतीय विमानन उद्योग के भविष्य को भी नया रूप देगा। 30 एयरबस ए350-900 विमानों का बेड़ा इंडिगो के लिए अग्रणी वैश्विक विमानन कंपनी बनने की राह साफ करेगा।’ इंडिगो के बेड़े में 29 फरवरी तक 366 विमान थे। देसी हवाई यात्रा बाजार में इंडिगो की करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी है। इंडिगो को इस साल के अंत तक ए321एक्सएलआर विमान मिलने की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!