सावधान! 30 दवाओं के सैंपल फेल, कहीं आपने तो नहीं खरीदी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Jan, 2018 11:52 AM

sample of 30 drugs fails  you have not bought it

किसी भी बीमारी से निजात पाने के लिए बाज़ार में तरह-तरह की दवाईयां मौजूद है लेकिन ये दवाईयां आपकी सेहत के लिए सही है या नहीं इस बात का आपको   पता नहीं चलता। इसका पता लगाने के लिए सरकार ने अलग से एक विभाग बनाया है। इसी के तहत सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड...

नई दिल्लीः किसी भी बीमारी से निजात पाने के लिए बाज़ार में तरह-तरह की दवाईयां मौजूद है लेकिन ये दवाईयां आपकी सेहत के लिए सही है या नहीं इस बात का आपको   पता नहीं चलता। इसका पता लगाने के लिए सरकार ने अलग से एक विभाग बनाया है। इसी के तहत सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने खांसी जुकाम, डायरिया, इंफेक्शन, पेटदर्द व सिरदर्द सहित अनेकों बीमारियों के लिए इस्तेमाल होने वाली 30 दवाओं के सैंपल फेल पाए हैं।

इनमें दस दवा निर्माता हिमाचल के हैं। इन दवाओं के सैंपल देशभर में दिसंबर महीने में लिए गए थे। इनमें पैरासिटामोल, पैंटोप्रोजोल, आईबूप्रोफिन टैबलेट शामिल हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं, उनका पूरा बैच वापस मंगवाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा ओमेगा बायोटैक उत्तराखंड की पैरासिटामोल टैबलेट को दो स्थानों पर खराब पाया गया है।

बोचैम हेल्थकेयर उज्जैन (मध्य प्रदेश) में निर्मित आइबूप्रोफिन 200 एमजी दवा सब स्टैंडर्ड रही। ग्रीन लैंड ओर्गेनिक्स सूरमपाली में निर्मित पैंटोप्रोजोल, दिल्ली की अरबो फार्मास्यूटिकल, उत्तराखंड की आंचल लाइफ सांइस, गुरुग्राम की इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल, पंचकूला की पार्क फार्मास्यूटिकल, अमृतसर की जैकसन लैब्रोरेट्री की दवाओं को भी सब स्टैंडर्ड पाया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!