बाजार में बड़ी गिरावट, सैंसेक्स 840 और निफ्टी 256 अंक पर बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Feb, 2018 04:15 PM

sensex closes at 840 and nifty closing at 256

बजट में शेयर बाजार के लिए हुए एेलानों के बाद बाजार में निराशा का माहौल है। आज सारा दिन मार्कीट में दबाव बना रहा और बिकवाली रही

नई दिल्लीः लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे बाजार की अचानक तबीयत खराब हो गई। बजट ने उसे जोर का सदमा दिया है। शेयरों से कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ने ऐसे मूड खराब किया कि बाजार आज औंधे मुंह गिर गया। आज की गिरावट में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। सेंसेक्स और निफ्टी 2.25 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। कारोबार के अंत आज सैंसेक्स 839.91 अंक यानि 2.34 फीसदी गिरकर 35,066.75 पर और निफ्टी 256.30 अंक यानि 2.33 फीसदी गिरकर 10,760.60 पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मारकाट मची। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 4 फीसदी गिरकर 16,575 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 4.3 फीसदी लुढ़क कर 19,760.4 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,850 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 6 फीसदी टूटकर 8,251 के स्तर पर बंद हुआ है।

आईटी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में जोरदार गिरावट दिखी है। बैंक निफ्टी 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,451 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.4 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 3.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.25 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.9 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 3.6 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 3.4 फीसदी, पावर इंडेक्स में 4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 6.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3 फीसदी की कमजोरी आई है।

इस कारण बाजार में आई भारी गिरावट
इस भारी गिरावट का मुख्य कारण बजट में निवेशकों को लेकर किए जेटली के एलान है। दरअसल कल सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगा दिया है। इससे निवेशकों का सेंटीमेट्स बिगड़ा है। इसके तहत एक साल से ज्यादा रखे गए शेयरों पर अगर 1 लाख से ज्यादा इनकम होती है, तो निवेशकों को 10% टैक्स देना होगा। वहीं, बजट में सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को हटाने का भी एलान नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को दोनों तरह के टैक्स देने होंगे।

पहले लगता था शॉर्ट टर्म टैक्स
अभी शेयरों पर शॉर्ट टर्म टैक्स लगता है। यानी एक साल से पहले अगर आप शेयर बेचते हैं तो उस पर 15 फीसदी के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है। एलटीसीजी टैक्स 2009 से ही लगाया जा रहा है, लेकिन पहले यूपीए सरकार और मौजूदा एनडीए सरकार इसे लागू करने से बचती रहीं। इन्हें आशंका थी कि ऐसा करने से निवेश को झटका लग सकता है।

आज के टॉप गेनर 
COROMANDEL     
SHOPERSTOP 
COX&KINGS     
TECHM     
FINOLEXIND

आज के टॉप लुसर
PCJEWELLER     
GMRINFRA     
BOMDYEING     
JINDALSAW     
CEATLTD

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!