शेयर बाजार लहूलुहान, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान, डूबे 7 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 May, 2024 04:27 PM

investors suffered loss due to huge fall in the market rs 7 lakh crore lost

भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 73000 के आंकड़े के नीचे तो निफ्टी 22000 के नीचे जा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मातम छा गया है। इंडिया Vix करीब 7 फीसदी के...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 73000 के आंकड़े के नीचे तो निफ्टी 22000 के नीचे जा फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मातम छा गया है। इंडिया Vix करीब 7 फीसदी के उछाल के साथ एक साल के उच्च स्तर पर जाकर क्लोज हुआ है। आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1062 अंकों की गिरावट के साथ 72,404 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंकों पर बंद हुआ है। आज की इस गिरावट के साथ ही निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

निवेशकों को लगी 7 लाख करोड़ की चपत

शेयर बाजार में आई इस सुनामी के चलते निवेशकों को आज के सत्र में 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 393.68 लाख करोड़ रुपए पर क्लोज हुआ है जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 400.69 लाख करोड़ रुपए था। आज के कारोबारी सत्र में 7 लाख करोड़ रुपए का निवेशकों को नुकसान हुआ है। 

PunjabKesari

India Vix में रिकॉर्ड उछाल 

शेयर बाजार में आने वाले दिनों में उठापटक को इंडिया Vix में उछाल के जरिए मापा जाता है। इंडिया Vix आज के सत्र में 18.26 तक जा उछला तो बताने के लिए काफी है कि बाजार में आने वाले दिनों में भारी उठापटक देखने को मिल सकती है। बाजार बंद होने के समय इंडिया Vix 6.56 फीसदी के उछाल के साथ 1820 पर क्लोज हुआ है।

PunjabKesari

मई में ₹15.3 लाख करोड़ डूबे

मई महीने में अब तक BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹15.3 लाख करोड़ की गिरावट आ चुकी है। मई के पहले ट्रेडिंग सेशन में BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4,08,49,767.90 था, जोकि अब घटकर ₹3,93,13,049.66 पर आ चुका है। 9 मई को मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹7.56 लाख करोड़ की गिरावट देखने को मिली है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!