बैकिंग क्षेत्र के दम पर गिरावट से उबरा शेयर बाजार

Edited By ,Updated: 09 Mar, 2017 04:36 PM

share market overcome due to banking sector

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में दिग्गज ऑटो कंपनियों तथा बैंकों में..

नई दिल्लीः वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में दिग्गज ऑटो कंपनियों तथा बैंकों में हुई लिवाली से आज दो दिन बाद तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 0.09 प्रतिशत यानी 27.19 अंक चढ़कर 28,929.13 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.03 प्रतिशत यानी 2.70 अंक की तेजी के साथ 8,927 अंक पर बंद हुआ। अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट रही जिससे दोपहर बाद दो बजे तक बाजार लाल निशान में रहा। दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब के विशाखापत्तनम स्थित संयंत्र में अमरीकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के निरीक्षण तथा इसमें 13 मुद्दे उठाए जाने की खबर के बाद उसके शेयर पांच प्रतिशत टूट गए।

कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा कमजोर रही। हालांकि, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ ही टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के प्रति निवेशकों के विश्वास से सैंसेक्स दो दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा। सैंसेक्स 7.76 अंक चढ़कर 28,909.70 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें बड़ी गिरावट देखी गई और यह दिवस के निचले स्तर 28,815.02 अंक पर खुला। सत्र के उत्तराद्र्ध में 28,986.72 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 27.19 अंक चढ़कर 28,929.13 अंक पर बंद हुआ।  सैंसेक्स के विपरीत निफ्टी 9.80 अंक फिसलकर 8,914.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,899.50 अंक के दिवस के निचले तथा 8,945.80 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह बुधवार के मुकाबले 2.70 अंक ऊपर 8,927 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियां दबाव में रहीं।

बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत गिरकर क्रमश: 13,399.68 अंक तथा 13,620.89 अंक पर रहे। बाजार में कुल 2,969 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,611 के शेयर लाल निशान में तथा 1,188 के हरे निशान में बंद हुये जबकि उतार-चढ़ाव से होते हुये 170 के शेयर अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!