अमरीका जाने वाले भारतीयों के लिए कोई अडवाइजरी जारी नहींः सुषमा स्वराज

Edited By ,Updated: 16 Mar, 2017 12:40 PM

us has no advisory on travel to india  sushma swaraj

अमरीका में भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर विपक्ष की मांग के अनुरूप सरकार ने कोई...

नई दिल्लीः अमरीका में भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर विपक्ष की मांग के अनुरूप सरकार ने कोई अडवाइजरी जारी नहीं की है। बता दें कि पिछले सप्ताह लोकसभा में कुछ विपक्षी सांसदों ने अमरीका की यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए ट्रैवल अडवाइजरी जारी करने की मांग की थी।

अमरीका में नस्ली हमलों पर बोली सुष्मा
किडनी ट्रांसप्लांट के तीन महीने बाद लोकसभा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गत 22 फरवरी को अमरीका के कन्सास में 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की अमरीकी नागरिक द्वारा गोली मारकर हत्या, दो मार्च को भारतीय मूल के हर्निश पटेल पर हमले और चार मार्च को भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक दीप राय पर हमले की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं सदन और सांसदों को यह आश्वासन देना चाहती हूं विदेश में भारतीयों की सुरक्षा इस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। हम अमरीकी सरकार के साथ निरंतर बातचीत कर रहे हैं।'

उन्होंने हाल के हमलों के बारे में कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगी कि अमरीका के राजनीतिक नेतृत्व, कानून प्रवर्तन एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया और अमरीका में सभी वर्गों की ओर से सहानुभूति तथा समर्थन के संदेशों से हमें यह विश्वास मिला है कि ये घटनाएं कुछ व्यक्तियों की ओर से अंजाम दी गई हैं। यह भारत के प्रति अमरीकी लोगों की भावनाओं को नहीं दर्शाती। यह अमरीकी नागरिक ग्रिलॉट ने दिखाया है जो दो भारतीयों की सहायता करते हुए गंभीर रूप से घायल हुए थे।’

ट्रैवल अडवाइजरी जारी करना एक वैश्विक चलन
भारत की यात्रा करने अमरीकी लोगों के लिए ट्रैवल अडवाइजरी के बारे में स्वराज ने बताया, 'भारतीयों के लिए अभी कोई ट्रैवल अडवाइजरी जारी नहीं की गई है। अमरीका के विदेश विभाग की ओर से प्रत्येक छह महीने में जारी होने वाली रिपोर्ट में भारत का जिक्र है। भारत को लेकर इस तरह के संदर्भ पिछली रिपोर्ट्स में भी शामिल थे। इनसे अमरीका में सरकार का रुख बदलने का संकेत नहीं मिलता। ट्रैवल अडवाइजरी जारी करना एक वैश्विक चलन है और भारत सरकार ने भी पूर्व में विशेष स्थितियों में अमरीका जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए इस तरह की ट्रैवल अडवाइजरी जारी की है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!