2450 सीटों के लिए 8697 ने किया आवेदन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jun, 2017 07:57 AM

8697 applications for 2450 seats

पंजाब यूनिवर्सिटी में सैंट्रेलाइज बी.कॉम. एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

चंडीगढ़ (हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी में सैंट्रेलाइज बी.कॉम. एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। गत 14 जून तक 8697 स्टूडैंट ने आवेदन किया है, जबकि स्टूडैंट 16 जून तक बैंक चालान जनरेट किया जा सकता है। शहर के 11 कालेजिस सहित ईवनिंग विभाग में कुल 2450 सीटें बी.कॉम के लिए हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तारीख 14जून  थी। वहीं रजिस्टरेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्टूडैंट आवेदन फार्म का प्रिंट आऊट यू.बी.एस. के कमरा नंबर-5, आट्र्स ब्लॉक -3 पी.यू. में 20 जून तक जमा करवा सकते हैं। बीकॉम को-आर्डीनेटर प्रो. मीना शर्मा ने बताया कि स्टूडैंट की पहले टैंटेटिव मैरिट लिस्ट 25 जून को डिस्पलेहोगी। जबकि पहली फिजीकल काऊंसिलिंग 30 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगी। 

 

अधूरे फार्म पूरे कर सकते हैं एल.एल.बी.-3 ईयर के स्टूडैंट 
पी.यू.-एल.एल.बी.-3 के एंट्रैंस टैस्ट के लिए फीस भर चुके  हैं, लेकिन उनके फार्म अधूरे हैं वह अरुणा रंजीत चंद्र हाल में सी.ई.टी. सैल, असिस्टैंट रजिस्ट्रार हॅाल में 19 जून को संपर्क कर सकते हैं। इन स्टूडैंट्स को अपने साथ फोटो की स्कैन कॉपी और पैन ड्राइव व सीडी नंबर लाना होगा, ताकि स्टूडैंट से आगे भी  संपर्क किया जा सके। 

 

यूसोल में एम.बी.ए. एग्जिक्यूटिव के  लिए दाखिल प्रक्रियाशुरू  
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ  ओपन लर्निंग (यूसोल) में एम.बी.ए. एग्जिक्यूटिव में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टूडैंट पत्राचार से एम.बी.ए. करने के लिए 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 


 

एडमिट  कार्ड         12 जुलाई ऑनलाईन होगा उपलबध
एंट्रैस टैस्ट                 16 जुलाई 10 से 12 बज तक
एंट्रैस टैस्ट                 चंडीगढ़, लुधियाना
रिजल्ट डिक्लेयर         24 जुलाई
काऊंसलिंग शुरू          12 अगस्त
पॅ्रास्पैक्टस फीस         2100(जनरल कैटेगरी)
पॅ्रास्पैक्टस फीस         1050 (एस.सी. व एस.टी. कैटेगरी)
फस्र्ट सीमैस्टर फीस     24 हजार 487
एन.आर.आई. फीस     2 लाख 20 हजार


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!