जिस तरह कांग्रेस चल रही है, एक दिन डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी : राजनाथ सिंह

Edited By Utsav Singh,Updated: 25 Apr, 2024 04:40 PM

congress will become extinct like dinosaur rajnath singh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस चल रही है, वह जल्द ही ‘डायनासोर' की तरह विलुप्त हो जाएगी।

नेशनल डेस्क : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस चल रही है, वह जल्द ही ‘डायनासोर' की तरह विलुप्त हो जाएगी। सिंह ने खीरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अजय कुमार मिश्रा और धौरहरा से पार्टी प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में लखीमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा, ''वे दिन करीब आ गए हैं जब ये पार्टियां अतीत की बात हो जाएंगी।'' उन्होंने दावा किया, "कांग्रेस जिस तरह चल रही है, एक दिन वह डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।"

PunjabKesari

BJP एक ऐसी पार्टी है जो अपने वादे पर काम करती है
सिंह ने भारत में विरासत कर को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणी की याद दिलाते हुए लोगों को आगाह किया और कहा कि कोई भी भारतीय परिवार अपने मुखिया की मृत्यु के बाद अपनी संपत्ति का 55प्रतिशत हिस्सा नहीं छोड़ सकता। अपने आधे घंटे से अधिक लंबे संबोधन में रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत रक्षा, आंतरिक सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास के मामले में किस तरह से आगे बढ़ा है। लोगों से भाजपा सरकार को फिर से सत्ता में लाने का आग्रह करते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने वादे पर काम करती है।

PunjabKesari

"रामलला अब कुटिया से अपने शाही महल में चले गए
उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, तीन तलाक और नागरिकता कानून जैसे विभिन्न कदमों का जिक्र किया। सिंह ने जोर देकर कहा, "रामलला अब कुटिया से अपने शाही महल में चले गए हैं, जो दर्शाता है कि भारत में रामराज्य का आरम्भ हो चुका है।"

PunjabKesari

भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा खतरे को नजरअंदाज करने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ''चीनी घुसपैठ के डर से कांग्रेस सरकारें चीन सीमा पर सड़क निर्माण से बचती थीं। मोदी सरकार के शासन में आज सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है और जरूरत पड़ने पर सेना उचित जवाब देने के लिए तैयार है।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!