सीटीयू: बसों के इंतज़ार को खत्म करने के लिए अभी करना होगा इंतज़ार

Edited By ,Updated: 26 Apr, 2017 05:04 PM

wait for ctu buses

सीटीयू की बसों का इंतजार अभी कम नहीं होगा। फ्रीक्वेंसी कम करने का दावा कई सालों से हो रहा है लेकिन हकीकत उससे परे है। 5 से 7 मिनट की फ्रीक्वेंसी उपलब्ध करवाने के लिए सीटीयू को कम से कम 700 बसें चाहिए। जबकि अभी सीटीयू के पास 392 बसें हैं।

चंडीगढ़ : सीटीयू की बसों का इंतजार अभी कम नहीं होगा। फ्रीक्वेंसी कम करने का दावा कई सालों से हो रहा है लेकिन हकीकत उससे परे है। 5 से 7 मिनट की फ्रीक्वेंसी उपलब्ध करवाने के लिए सीटीयू को कम से कम 700 बसें चाहिए। जबकि अभी सीटीयू के पास 392 बसें हैं। जिनकी फ्रीक्वेंसी करीब 30 मिनट की है। यानी बस लेने के लिए लोगों को आधा घंटा इंतजार करना पड़ता है। कुछ रूट पर तो फ्रीक्वेंसी इससे भी कहीं ज्यादा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ऐसी हालत की वजह से ही शहर में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बसों पर भरोसा नहीं होने की वजह से ही लोग अपनी गाड़ी से चलना पसंद करते हैं।

बस क्यू शेल्टर्स की हालत खस्ता
शहर के अधिकतर बस क्यू शेल्टर्स की हालत भी खराब है। जिससे इंतजार और अखरने लगता है। कई बस क्यू शेल्टर्स का सिर्फ ढांचा है। ऊपर छत तक नहीं है। जिससे धूप में खड़े होकर ही लोगों को बसों का इंतजार करना होता है। नए तो बनना दूर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने ठीक करने के लिए जिन शेल्टर्स को तोड़ा था। वह भी ऐसे ही पड़े हैं।

120 बसें भी नहीं दे पाएंगी राहत
120 बसों को खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें से 40 बसों की चेसिज खरीदी जा चुकी हैं। बॉडी के लिए भी टेंडर जारी किया जा चुका है। इसके अलावा 40 एचवीएसी और 40 लग्जरी बसें भी खरीदी जानी हैं। लेकिन इनमें से सिटी सर्विस को सिर्फ 40 बसें ही मिलेंगी। ऐसे में बसों की नई खेप आने के बाद भी इंतजार खत्म नहीं होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!