शहीद मुस्लिम अमरीकी सैनिक के पेरेंट्स का ट्रंप पर हमला (Watch Pics)

Edited By ,Updated: 29 Jul, 2016 01:05 PM

Father fallen Muslim soldier blasts Trump convention

अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीवार डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से अपने विवादित बयानों के कारण छाए रहते हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तानी मूल...

वॉशिंगटन: अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीवार डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से अपने विवादित बयानों के कारण छाए रहते हैं। लेकिन इस बार पाकिस्तानी मूल के Khizr Khan ने डैमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान इस अरबपति व्यापारी पर जमकर हमला किया। 

हिलेरी ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- हम किसी धर्म पर नहीं लगाएंगे पाबंदी


अमरीका के लिए बेस्ट था मेरा बेटा

मुस्लिम अमरीकी सैनिक हुमायूं खान के पिता Khizr Khan ने ट्रंप को कहा कि उसने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया बल्कि देश को हमेशा से बांटने की ही कोशिश की । उसके बेटे ने शहीद होकर देश के लिए सच्चा बलिदान दिया है। गौरतलब है कि मुस्लिम अमरीकी सैनिक हुमायूं खान की 2004 में ईराक में हुए एक कार बम ब्लास्ट में मौत हो गई थी। खान ने कहा कि इसके विपरीत हिलेरी क्लिंटन ने मेरे बेटे को अमरीका के लिए सबसे अच्छा बताया लेकिन ट्रंप हमेशा से मुस्लिमों से नफरत करने में लगे रहते हैं। 

Constitution में लिखे अक्षरों को समझें ट्रंप

Khizr Khan ने ट्रंप पर हमला करते हुए अपनी जेब में से Constitution की कॉपी निकालकर ट्रंप को Constitution में लिखी बातों को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि ट्रंप इसमें लिखे अक्षरों "liberty' and 'equal protection of law को ध्यान से पढ़ें जिसका अर्थ देश में लोगों को डराना या धमकाना नहीं और न ही देश में लोगों को धर्म के नाम पर अलग-थलग करना है। 

मुस्लिमों,आप्रवासियों और देशभक्तों से किया आग्रह
Khizr Khan ने अमरीकी मुस्लिमों,आप्रवासियों और देशभक्तों से आग्रह किया कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों को हल्के में न लें और इन चुनावों में सोच समझकर अपना वोट सही उम्मीदवार को ही दें।  बता दें कि अमरीका में मुस्लिमों के प्रवेश पर अस्थाई रोक लगाने वाले बयान से अमरीकी मुस्लिमों में एक डर सा बैठ गया है कि अगर ट्रंप अमरीका के अगले राष्ट्रपति बन जाते हैं तो उन्हें अमरीका से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएंगा।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!